टिकटॉक स्टार और बिग बॉस कंटेस्टेंट सोनाली फोगाट का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. सोनाली गोवा में थी जब उन्हें अटैक आया. सोनाली के मौत की खबर उनके चाहने वालों के बीच शॉक की तरह उभरी है. सोनाली एक बिंदास किस्म की इंसान थी. उन्हें जो फील होता था, उसे बोलने में हिचकिचाती नहीं थी. बिग बॉस के दौरान भी उनका ये अंदाज कई बार देखने को मिला था. ऐसा ही एक मोमेंट था जब उन्होंने इजहार किया था कि उन्हें बिग बॉस में उनके को-कंटेस्टेंट अली गोनी पसंद हैं.
सोनाली की पसंद अली गोनी
बिग बॉस 14 में नजर आई सोनाली ने कबूल किया था कि उनका दिल उनसे 11 साल छोटे टीवी एक्टर अली गोनी पर फिदा हो गया था. अली के लिए अपनी फीलिंग्स को सोनाली ने नेशनल टीवी पर एक्सेप्ट किया था. अली ने भी सोनाली की फीलिंग्स की पूरी रेस्पेक्ट की थी. सोनाली और अली इसके बाद अच्छे दोस्त बन गए थे. अब उनकी मौत के बाद अली गोनी ने क्या कहा है वो सुनिए.
अली का अधूरा प्रॉमिस
अली ने हाल ही में एक पोस्ट किया शेयर किया है. इस पोस्ट में अली ने सोनाली फोगाट से किए वादे के अधूरा रह जाने का जिक्र किया है. अली ने लिखा- ''समझ नहीं आ रहा क्या बोलूं. आपने मुझे 2 दिन पहले मैसेज किया था. आपने मुझे इतना आशिर्वाद दिया था. मेरे नए गाने को आपने बेहद पसंद किया था. आपने पूछा था कि मैं कभी आपके साथ भी ऐसा ही गाना करूंगा कि नहीं? और मैंने आपसे वादा किया था कि मैं जरूर करूंगा. लेकिन मैं माफी चाहता हूं सोनाली जी. ये प्रॉमिस अब अधूरा रह गया. आप हमेशा याद आओगे. भगवान आपकी आत्मा को शांति दे.''
अली गोनी ने अपनी फीलिंग्स शेयर करते हुए सोनाली के साथ का एक पुराना वीडियो शेयर किया है. जहां दोनों हाथ में हाथ थामे डांस कर रहे हैं. ये वीडियो बिग बॉस का ही है. दोनों की दोस्ती तभी से मजबूत रही है. सोनाली ने बिग बॉस के दौरान कहा था कि मैं जानती हूं कि अली जैस्मिन से प्यार करता है. बावजूद इसके मैं इसे पसंद करती हूं. सोनाली के शो से एलिमिनेट होने के वक्त अली ने उनसे कहा था कि वो उनके साथ एक डेट पर जरूर जाएंगे. सोनाली को अपनी फीलिंग्स शेयर करने पर काफी ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा था.
इस शो के दौरान उन्होंने अपनी निजी जिंदगी को लेकर कई खुलासे किए थे. उन्होंने कहा था कि उनके पति की मौत के बाद उनकी लाइफ में एक बड़ा बदलाव लेकर एक शख्स आया था, कुछ कारणों की वजह से ये रिश्ता आगे नहीं बढ़ सका. वैसे सोनाली ने उस शख्स का नाम उजागर नहीं किया था.