बिग बॉस में अपकमिंग एपिसोड काफी धमाकेदार होने वाला है. शो में आज घरवालों को एक टास्क दिया जाएगा. जिसके तहत दो टीमें बनाई जाएंगी. शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें अली गोनी जैस्मिन पर उनकी बात ना मानने की वजह से चिल्लाते नजर आ रहे हैं.
जैस्मिन पर भड़के अली गोनी
वीडियो में अली गोनी जैस्मिन भसीन से रुबीना से उनकी गुड़िया फाड़ने को कहते हैं. लेकिन एजाज खान आरोप लगाते हैं कि जैस्मिन रुबीना दिलैक के लिए खेल रही हैं. जैस्मिन अली की बात नहीं मानती हैं. इस पर अली भड़क जाते हैं. जैस्मिन कहती हैं कि उन्हें कोई नहीं बताएगा क्या करना है. अली जैस्मिन पर चिल्लाते हैं. रुबीना की दोस्ती चुनने के कारण जैस्मिन ने अली का गुस्सा झेला है. अब देखना ये होगा कि क्या रुबीना की दोस्ती निभाते निभाते अली और जैस्मिन के बीच अनबन हो जाएगी?
बिग बॉस में फिर पलटेगा सीन
दूसरी तरफ, अब बिग बॉस में एक बार फिर से सीन पलटने वाला है. अपकमिंग एपिसोड्स में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. शो का एक प्रोमो सामने आया है जिसमें कहा गया है कि ''वक्त के साथ चलने के लिए वक्त के साथ बदलना पड़ता है. क्योंकि अभी नहीं तो कभी नहीं.''
वीडियो में सभी कंटेस्टेंट्स खुद को बदलने की बात कहते दिख रहे हैं. जल्द ही बिग बॉस में एक नए सफर की शुरुआत होने वाली है. अब ये नया ट्विस्ट क्या होगा. इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है. देखना होगा ये नया सीन गेम को किस कदर बदलता है.