scorecardresearch
 

अली गोनी को सता रहीं Sidharth Shukla की पुरानी यादें, बोले- डिस्कनेक्ट होना चाहता हूं

टीवी एक्टर और 'बिग बॉस 14' के कंटेस्टेंट अली गोनी के लिए दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला का अंतिम संस्कार अटेंड करना बहुत मुश्किल रहा. वह इस सदमे से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. सिद्धार्थ के फ्लैशेज उनके सामने आ रहे हैं. बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला का गुरुवार की सुबह हार्ट अटैक से निधन हो गया. शुक्रवार दोपहर उनका अंतिम संस्कार किया गया.

Advertisement
X
अली गोनी
अली गोनी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अली होना चाहते हैं डिस्कनेक्ट
  • जैस्मिन को लगा है सदमा
  • नहीं हो पा रहे थे सिद्धार्थ के अंतिम संस्कार में शामिल

टीवी एक्टर और 'बिग बॉस 14' के कंटेस्टेंट अली गोनी के लिए दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला का अंतिम संस्कार अटेंड करना बहुत मुश्किल रहा. वह इस सदमे से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. सिद्धार्थ के फ्लैशेज उनके सामने आ रहे हैं. बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला का गुरुवार की सुबह हार्ट अटैक से निधन हो गया. शुक्रवार दोपहर उनका अंतिम संस्कार किया गया. एक्टर की उम्र केवल 40 साल थी. अली गोनी के लिए यह हार्टब्रेकिंग मोमेंट था. 

Advertisement

अली ने कही यह बात
अली गोनी ने कहा, "मैं अभी भी यकीन नहीं कर पा रहा हूं कि सिद्धार्थ शुक्ला चले गए. हम सभी को यहां छोड़कर चले गए. जिंदगी तो 40 से शुरू होती है और वह 40 में हमें छोड़कर चले गए. मेरे पास शब्द नहीं हैं. मैंने अंतिम संस्कार अटेंड किया और मैं डिस्कनेक्ट होना चाहता हूं, क्योंकि सिद्धार्थ शुक्ला के फ्लैशेज मेरे सामने आ रहे हैं. उनकी मां को भगवान मजबूती दें, परिवार और शहनाज को भी मजबूती मिले. भगवान उनकी आत्मा को शांति दें."

अली अपनी दुआओं में सिद्धार्थ शुक्ला के परिवार को रख रहे हैं. उनके लिए प्रार्थना कर रहे हैं. बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला के निधन की खबर सुनकर अली गोनी गर्लफ्रेंड जैस्मिन भसीन संग कश्मीर से मुंबई वापस लौटे. दोनों ही मुंबई एयरपोर्ट पर काफी दुखी नजर आए थे. अली गोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह फोन पर रोते नजर आ रहे थे. 

Advertisement

अली गोनी ने लिया ट्विटर से ब्रेक, बहन को लेकर यूजर्स ने कहीं निगेटिव बातें

जैस्मिन भसीन को भी बेस्ट फ्रेंड सिद्धार्थ शुक्ला के जाने का सदमा लगा है. वह अंतिम संस्कार में शामिल होने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही थीं. जैस्मिन ने कहा कि जब मैं मुंबई आई और सिद्धार्थ शुक्ला के बारे में खबर मिली तो मैं खुद को संभाल नहीं सकी. वह शानदार इंसान थे और शानदार एक्टर भी. मुझे हैरानी हो रही है कि क्या किसी इंसान की जान की कीमत इतनी कम है कि वह कभी भी हमें छोड़कर जा सकता है. 

 

Advertisement
Advertisement