scorecardresearch
 

अमन वर्मा जीत सकते हैं 'बिग बॉस': अरविंद वेगडा

'बिग बॉस 9' से हाल में बाहर हुए गुजराती गायक अरविंद वेगडा को लगता है कि इस साल अमन वर्मा इस रियलिटी शो का खिताब जीत सकते हैं. अरविंद सुपरस्टार सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले शो से बाहर होने वाले तीसरे प्रतियोगी हैं.

Advertisement
X
गुजराती गायक अरविंद वेगडा
गुजराती गायक अरविंद वेगडा

'बिग बॉस 9' से हाल में बाहर हुए गुजराती गायक अरविंद वेगडा को लगता है कि इस साल अमन वर्मा इस रियलिटी शो का खिताब जीत सकते हैं. अरविंद सुपरस्टार सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले शो से बाहर होने वाले तीसरे प्रतियोगी हैं.

Advertisement

उन्होंने बताया, 'अभी अमन सबसे अच्छा चल रहे हैं. वह बहुत सधे कदम उठा रहे हैं जो उनका स्वभाव है. उनके पास धैर्य है, स्थिरता है और घर में बने रहने और जीत हासिल करने के लिए आवश्यक गुण है. वह किश्वर, केथ और मेरे साथ थे. मुझे लगता है उनके पास समझ है. वह जीत सकते हैं.'

गायक ने साथ ही कहा कि उन्हें प्रिंस नरूला में जीत का जज्बा नजर आता है और उन्हें वह सही व्यक्ति लगे.

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement