फिल्म और टेलिविजन जगत के जाने-माने कलाकार अमन वर्मा अब शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. अमन टीवी एक्ट्रेस वंदना लालवानी के साथ 20 अप्रैल को शादी करने वाले हैं.
बिग बॉस कन्टेस्टेंट रहे अमन वर्मा ने 14 दिसंबर को टीवी एक्ट्रेस वंदना लालवानी से सगाई कर ली थी. ये सगाई दिल्ली में अमन के घर पर हुई थी. अब इन दोनों की शादी का कार्ड सामने आया है. शादी का कार्ड बेहद सुंदर है. कार्ड पर वदंना और अमन की खूबसूरत तस्वीर लगी हुई है.
वंदना लालवानी टीवी सीरियल 'बिट्टू' और 'क्राइम पेट्रोल' में नजर आ चुकी हैं. वहीं, अमन बहुत से टीवी सीरियल और फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं. अमन हाल ही में 'बिग बॉस-9' में नजर आए थे, जहां दर्शकों ने उनको काफी पसंद भी किया था. हालांकि अमन 22 नवंबर को घर से बाहर हो गए थे, जिसे लेकर दर्शकों को काफी हैरानी हुई थी.
गौरतलब है अमन और वंदना ने 'शपथ' सीरियल में भाई-बहन का किरदार निभाया था. अमन ने बताया था कि 'शपथ' के एक सीन में वंदना को मेरे हाथ पर राखी बांधनी थी. जो मुझे सीरियल के लिए कुछ दिन तक बांधे रखनी थी. वंदना ने कहा कि मैं अमन को बोलती रहती हूं कि मैं राखी बांधते-बांधते इस बंधन में बंध गई. वह मेरी रक्षा भाई की तरह नहीं, मेरे पति के रूप में करेंगे.