scorecardresearch
 

अमन और वंदना ने की सगाई, 2016 में करेंगे शादी

'बिग बॉस' सीजन 9 के घर में सदस्य रह चुके अमन वर्मा, घर से निकलने के बाद अपने गृहस्थ जीवन की शुरुआत करने जा रहे हैं. हाल ही में अमन ने टीवी कलाकार वंदना से सगाई कर ली है.

Advertisement
X
अमन यतन वर्मा
अमन यतन वर्मा

टेलिविजन की दुनिया के जाने-माने कलाकार अमन वर्मा अब शादी के बंधन में बंधने की तैयारी कर रहे हैं. अमन टीवी एक्ट्रेस वंदना लालवानी के साथ अगले साल शादी करने वाले हैं.

Advertisement

अमन अपनी ऑनस्क्रीन बहन से करेंगे शादी
छोटे पर्दे के मशहूर एक्टर अमन यतन वर्मा अपनी ऑनस्क्रीन बहन वंदना लालवानी के साथ शादी करने की तैयारी में हैं. अमन और वंदना ने 'शपथ' सीरियल में भाई-बहन का किरदार निभाया था. अमन ने बताया कि 'शपथ' में वंदना के साथ मेरे पहले सीन वंदना के मेरे हाथ पर राखी बांधनी थी. जो मुझे सीरियल के लिए कुछ दिन तक बांधे रखनी थी. वंदना ने कहा कि मैं अमन को बोलती रहती हूं कि मैं राखी बांधते-बांधते इस बंधन में बंध गई. वह मेरी रक्षा भाई की तरह नहीं, मेरे पति के रूप में करेंगे.

अमन और वंदना अब अपनी शादी की तैयारी शुरू कर चुके हैं. 14 दिसंबर को इस जोड़ी ने दिल्ली में एक-दूसरे को अंगूठी पहनाकर सगाई कर ली है. अमन मार्च 2016 में वंदना से शादी करने की प्लानिंग कर रहे हैं. अमन वर्मा हालही में 'बिग बॉस' सीजन 9 के घर में सदस्य रह चुके चुके हैं.

Advertisement
Advertisement