scorecardresearch
 

न्यूयॉर्क में शोज हुए पोस्टपोन, इधर Kapil Sharma ने खुद को बताया 'वेले मुंडे', सात समंदर पार दिखाया टशन

कपिल शर्मा ने नया वीडियो शेयर किया है जिसमें उनकी स्टाइलिश वॉक देख आप भी कहेंगे वाह. कपिल शर्मा ने मजेदार कैप्शन लिखा- ब्राउन मुंडे की जोरदार सफलता के बाद 2022 में हम लेकर आ रहे हैं वेले मुंडे. कपिल का ये सेंस ऑफ ह्यूमर लोगों को पसंद आ रहा है.

Advertisement
X
कपिल शर्मा
कपिल शर्मा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • न्यूयॉर्क में पोस्टपोन हुए कपिल के शो
  • कपिल शर्मा का वीडियो वायरल
  • सितंबर मिड में टीवी पर लौटेंगे कपिल

कॉमेडियन कपिल शर्मा की कॉमेडी ही नहीं बल्कि स्वैग भी विदेशी जमीं पर छाया हुआ है. वैंकूवर और टोरंटो में सक्सेसफुल शोज के बाद कपिल शर्मा और उनकी टीम न्यूयॉर्क में परफॉर्म करेगी. मगर इससे पहले ही शोज पोस्टपोन होने की बात सामने आई है. शोज पोस्टपोन होने की वजह से जहां फैंस अपसेट हैं. वहीं कपिल ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने खुद को वेले मुंडे बताया है.

Advertisement

विदेश में छाया कपिल का स्वैग

कपिल शर्मा ने इंस्टा पर नया वीडियो शेयर किया है जिसमें उनकी स्टाइलिश वॉक देख आप भी कहेंगे वाह. एकदम हीरो स्टाइल में कपिल अपनी गाड़ी से नीचे उतरे. इसके बाद टशन दिखाते हुए कपिल वॉक करते हैं और कैमरा उनपर फोसक करता है. कपिल आखिर में शरमाते हुए हाथ जोड़कर शुक्रिया कहते हैं. कपिल का ये वीडियो पोस्ट होते ही वायरल हो गया है. 

ग्लैमरस हो गईं 'कसौटी जिंदगी की' में प्रेरणा की बेटी 'स्नेहा बजाज', एक्टिंग छोड़ अब कर रहीं ये काम

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma)

कपिल का मजेदार कैप्शन

इस वीडियो को शेयर करते हुए कपिल शर्मा ने मजेदार कैप्शन लिखा. वे लिखते हैं-  ब्राउन मुंडे की जोरदार सफलता के बाद 2022 में हम लेकर आ रहे हैं वेले मुंडे. कैप्शन में कपिल ने लाफिंग इमोजी भी बनाए. कपिल का ये सेंस ऑफ ह्यूमर लोगों को पसंद आ रहा है. फैंस का कहना है कि कपिल शर्मा छा गए हैं.

Advertisement

'मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं' आलिया भट्ट की सास नीतू कपूर के सामने ये क्या बोल पड़ीं Nora Fatehi?

अब बात करते हैं कपिल शर्मा के पोस्टपोन हुए शोज की.  प्रमोटर सैम सिंह ने अपनी पोस्ट में शो पोस्टपोन होने की वजह शेड्यूलिंग विवाद बताई थी. वहीं  इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से बताया कि कपिल और उनकी टीम वीजा इश्यू की वजह से शो नहीं कर रही है. शो कैंसिल होने का प्रमोटर अमित जेटली के झूठे केस से कोई लेना देना नहीं है.

आपको कैसा लगा कपिल का ये स्वैग?

 

Advertisement
Advertisement