scorecardresearch
 

Naagin 6 के लिए Ekta Kapoor ने रखवाई पूजा, ट्रोलिंग के बीच हिट होगा शो?

जब नागिन नए क्लेवर के साथ स्क्रीन पर आ रही है तो पूजा बनती है बॉस. वैसे ये मंदिर काफी खास महत्व रखता है. नाग पंचमी के दिन इस मंदिर में लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा होती है. इसे नाग देवता का सबसे प्राचीन मंदिर भी कहा जाता है. इसे Nine mother children टेंपल के नाम से भी जाना जाता है. जो कि पवई में स्थित है. 

Advertisement
X
एकता कपूर
एकता कपूर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नागिन 6 के लिए रखी गई पूजा
  • शो की प्रोड्यूसर हैं एकता कपूर

कलर्स के सुपर नैचुरल शो नागिन 6 को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. चाहे शो के कॉन्सेप्ट और थीम को ट्रोल किया जा रहा हो, लेकिन एकता कपूर के इरादे बुलंद हैं. वे टीवी की ऑडियंस के बीच नागिन के अपकमिंग सीजन को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. एकता कपूर ने नागिन 6 के प्रोमो रिलीज के दौरान पूजा रखी. 

Advertisement

एकता कपूर ने रखवाई नागिन 6 के लिए पूजा

मुंबई के सुवर्णा मंदिर में नागिन 6 की सक्सेस के लिए पूजा रखी गई. शो की मेकर एकता कपूर ने इंस्टा स्टोरी पर पूजा की तस्वीरें और वीडियो शेयर किया है. नागिन के लिए रखी गई इस पूजा में शो की कास्ट और क्रू के लोग देखे जा सकते हैं. एकता कितनी धार्मिक हैं, ये बात किसी से छिपी नहीं है. इसलिए शो के शुरू होने से पहले एकता कपूर का यूं पूजा रखवाना लोगों को समझ भी आता है. वैसे भी इस बार नागिन बदल चुकी है. यूं कहें शो का पूरा फॉर्मेट ही बदल गया है. 

कॉमेडियन Krushna Abhishek ने खरीदी स्वैंकी लग्जरी कार, बहन ने फोटो शेयर कर लिखा- सपना सच कर दिया
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

अब जब नागिन नए क्लेवर के साथ स्क्रीन पर आ रही है तो पूजा बनती है बॉस. वैसे ये मंदिर काफी खास महत्व रखता है. नाग पंचमी के दिन इस मंदिर में लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा होती है. इसे नाग देवता का सबसे प्राचीन मंदिर भी कहा जाता है. इसे Nine mother children टेंपल के नाम से भी जाना जाता है. जो कि पवई में स्थित है. 

Advertisement
सुवर्णा मंदिर में नागिन 6 के लिए पूजा
सुवर्णा मंदिर में नागिन 6 के लिए पूजा
सुवर्णा मंदिर में नागिन 6 के लिए पूजा

Naagin 6 Promo Troll: नागिन 6 का कोरोना कनेक्शन, प्रोमो की उड़ी धज्जियां, यूजर्स बोले- एकता जी शर्मिंदा करना बंद करो
 

शो के लॉन्च से पहले एकता कपूर द्वारा कराई गई ये पूजा कितनी काम आती है, ये तो वक्त ही बताएगा. फैंस तो ये देखना चाह रहे कैसे नागिन का कोरोना कनेक्शन क्रिएटिव ने तैयार किया है. नागिन एक सक्सेफुल फ्रेंचाइजी है. तमाम आलोचनाओं के बीच सीजन 6 अगर हिट हो गया. तो शो बड़ा उदाहरण पेश करेगा.

 

Advertisement
Advertisement