आमिर खान का 'सत्यमेव जयते' एक बार फिर एक बड़े बदलाव की उम्मीद लिए, लोगों के जिंदगियों के बीच अलग-अलग पहलुओं के साथ आ रहा है.
'सत्यमेव जयते' साल 2012 में अपने पहले सीजन में दर्शकों की संख्या और उनकी भागीदारी को लेकर नए कीर्तिमान बना चुका है. पहले सीजन को 50 करोड़ से अधिक भारतीयों ने देखा, 843 शहरों से इसे जानकारीपरक प्रतिक्रियाएं मिलीं, इसे 1.5 बिलियन ऑनलाइन इम्प्रेशन्स मिले और इसने 22 करोड़ रुपये से अधिक का अनुदान प्राप्त किया.
इस शो के नए सीजन का प्रीमियर रविवार, 2 मार्च को 11 बजे सुबह एक साथ स्टार प्लस, स्टार वर्ल्ड, स्टार प्रवाह, स्टार विजय, एशियानेट, स्टार उत्सव और डीडी पर होगा, इसके अतिरिक्त एक अलग प्रसारण ईटीवी तेलुगू पर दोपहर 1 बजे भी होगा. मार्च के पहले हिस्से में 5 एपिसोड प्रसारित होंगे जो दर्शकों को इसे महसूस करने और एक बड़े मकसद से जुड़ने का अवसर प्रदान करेंगे.
स्टार इंडिया के सीईओ उदय शंकर ने कहा, 'जब हम 'सत्यमेव जयते' सीजन 1 और उसकी प्रतिक्रिया को देखते हैं तो इससे बदलाव की एक नई संस्कृति दिखाई देती है. यह सच में देश की आकांक्षाओं और चिंताओं को दर्शाता है. इसके पीछे देश की ताकत है. हम अपने दर्शकों का सहयोग करना चाहते हैं जिससे शो के संदेश को दूर तक पहुंचाया जा सके.'
आमिर खान ने कहा, 'मैं सत्यमेव जयते के नए सीजन को लेकर बहुत उत्साहित हूं. यह शो मेरे दिल के बहुत करीब है. इसका दूसरा सीजन भी मेरे लिए सीखने और नए-नए रहस्यों को जानने का सफर रहा, लेकिन मुझे खुशी है कि मुश्किल रास्ते में चलकर कुछ प्रासंगिक और महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दों को सामने ला पाए.'
'सत्यमेव जयते' के नए सीजन का टैग लाइन है, 'जिन्हें देश की फिक्र है'. इससे लोगों को जोश, उत्साह और एक बदलाव की ओर कदम बढ़ाने का हौसला मिलेगा और इससे शो को अलग-अलग मुद्दे मिलेंगे. इस सीजन में शो में जिन मुद्दों को उठाया जायेगा वह भारत के प्रत्येक नागरिक को प्रभावित करने वाले होंगे चाहे वे मुंबई में रहते हों, दिल्ली में या फिर कोचीन या कोलकाता से संबंध रखते हों. दक्षिण के सुपरस्टार मोहनलाल दक्षिण में शो के ब्राण्ड अम्बेसडर बन कर आये हैं. उनका सहयोग शो के संदेश को दर्शकों के बड़े वर्ग तक पहुंचाएगा.
इसका पहला सीजन डिजीटल दुनिया में सबसे अधिक चर्चित शो हो गया था. शो ने डिजीटल स्पेस में सभी रिकॉर्ड तोड़े थे. स्टार नेटवर्क का दावा है कि आगामी सीजन का विभिन्न डिजिटल टच प्वाइंट्स -मोबाइल, सोशल मीडिया, वेबसाइट आदि के जरिये डिजिटल मीडिया पर पूरे साल बहुत प्रभाव रहेगा. इसके लिए अलग सत्यमेव जयते वेबसाइट www.satyamevjayate.in है, जिससे इससे जुड़े लोग बदलाव लाने के लिए सशक्त होंगे.