scorecardresearch
 

दुबई की जेल में बंद है इस एक्टर की वाइफ, लगे गंभीर आरोप

एक्टर अमित टंडन की वाइफ रुबी पिछले एक महीने से जेल में हैं. उन पर दुबई में सरकारी अधिकारियों से बदतमीजी करने का आरोप लगा है...

Advertisement
X
Amit Tandon with Ruby
Amit Tandon with Ruby

Advertisement

टीवी एक्टर अमित टंडन और उनकी वाइफ रुबी के सामने एक नया चैलेंज आ गया है. पिछले कुछ समय से उनके रिश्ते के टूटने की चर्चा तो थी ही अब खबर आई है कि रुबी पिछले एक महीने से दुबई में जेल में बंद हैं.

बता दें कि रुबी एक डर्मेटॉलजिस्ट हैं. स्पॉटबॉयई की एक खबर के मुताबिक, रुबी पर कुछ सरकारी अधिकारियों से बदतमीजी करने का आरोप लगा है और उन्होंने उनको धमकी भी दी थी. ये भी बताया जा रहा है कि रुबी की बेल एक बार रिजेक्ट हो गई है.

अमित टंडन पिछले कुछ समय रुबी की मदद के लिए दुबई में थे. बता दें कि अमित टंडन सबसे पहले इंडियन आइडल सीजन 1 से चर्चा में आए थे. इसके बाद वह ये हैं मोहब्बतें, क्योंकि सास भी कभी बहू थी, भाभी, अदालत सीजन 2, कैसा ये प्यार है, जरा नचके दिखा जैसे टीवी शोज में नजर आ चुके हैं. अमित टंडन और रुबी की शादी 10 साल पहले हुई थी और इस कपल की 7 साल की एक बेटी भी है.

Advertisement

वहीं रुबी की मुंबई में अच्छी प्रैक्ट‍िस है और उनकी क्लाइंट लिस्ट में मौनी रॉय , संजीदा शेख, इकबाल खान, विक्रम भट्ट जैसे नाम शामिल हैं. जहां तक केस की बात है तो बताया जा रहा है कि रुबी की सफलता से ईर्ष्या करने के चलते उन पर गलत आरोप लगाए गए हैं.

अमित टंडन का इस बारे में कहना है कि रुबी के साथ जो हो रहा है उसे देखकर वह बेहद निराश हैं. उम्मीद है कि रुबी को जल्द न्याय मिलेगा.

 

Advertisement
Advertisement