बॉलीवुड में कई सितारों की दोस्ती की मिसाल पेश की जाती है. जैकी श्रॉफ और सुनील शेट्टी भी ऐसे ही दोस्तों में से एक हैं. दोनों ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए कड़ी मेहनत की थी. टीवी गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति 13' में शानदार शुक्रवार में दोनों अपनी इसी दोस्ती की मिसाल पेश करने आए. शो के दौरान अमिताभ बच्चन दोनों की कुछ पोल खोलते भी नजर आए.
अमिताभ ने पूछा सवाल
अमिताभ बच्चन ने गेम शो के दौरान पूछा कि आप दोनों में से कौन अजीब स्थिति में एक-दूसरे को डालता है. इसपर दोनों ही जैकी श्रॉफ का नाम लेते हैं. सुनील शेट्टी कहते हैं कि दादा (जैकी श्रॉफ) कई बार हम सभी को अजीब स्थिति में डाल देते हैं. आज भी वह जगह नहीं देखते और अगर उन्हें सामने वाले का कोई कपड़ा पसंद आ रहा है, शर्ट वगैरह तो वह उससे एक्सचेंज कर लेते हैं, जबकि दादा खुद शानदार नजर आ रहे होते हैं.
Dada aur Anna ne bataayein kisse, AB sir se apni pehli mulakat ke! Dekhiye yeh haseen palon ko #ShaandaarShukravaar mein aaj raat 9 baje sirf #KBC13 mein, sony par. #ShaandaarShukravaar @SrBachchan @bindasbhidu @SunielVShetty pic.twitter.com/vpJRXF7xNh
— sonytv (@SonyTV) September 24, 2021
इस बात पर अमिताभ बच्चन ठहाके मारकर हंसते हैं. सवाल-जवाब के साथ वे अपने पुराने दिनों को भी याद करेंगे. 'केबीसी 13' में दोनों ही अमिताभ संग काफी मस्ती करते नजर आए. इस दौरान जैकी श्रॉफ ने बताया कि सुनील शेट्टी अपनी मां के बारे में भी बताते हैं. वह कहते हैं कि दादा ने बहुत खूबसूरत बात कही थी कि जब एक रूम की खोली में था और मां खांसती थी तो दादा को पता चल जाता था कि मां खांस रही है. जब बड़े घर में गए तो उन्हें पता ही नहीं चला कि मां कब गुजर गई.
KBC 13 के सेट पर मिलने आए अमिताभ बच्चन के हमशक्ल, आवाज और अंदाज से जीता दिल
यह बात सुनकर जैकी खुद को रोक नहीं पाते हैं और फफक कर रो पड़ते हैं. सुनील और अमिताभ की भी आंखों में आंसू आ जाते हैं. इसके बाद बिग बी कहते हैं कि आजकल के जमाने में ऐसी दोस्ती बहुत कम देखने को मिलती है. आज भी सुनील शेट्टी के पसंद के कपड़े जैकी श्रॉफ पहनते हैं. दोनों ने मॉडलिंग के दिनों की शुरुआत साथ में की थी. तभी से दोनों अच्छे दोस्त हैं.