scorecardresearch
 

KBC 1000 episode: पकड़ा गया अमिताभ बच्चन का झूठ, जया बोलीं- ऐसे बिल्कुल अच्छे नहीं लगते...

केबीसी के सेट पर 1000वें एपिसोड में अमिताभ की बेटी श्वेता और नातिन नाव्या नवेली नंदा भी पहुंची हैं जिनके साथ बिग बी खूब एंजॉय करते नजर आ रहे हैं. इसके अलावा शो के नए प्रोमो में जया बच्चन भी शो के साथ जुड़ी हैं और बिग बी की शिकायत करती नजर आ रही हैं.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन संग जया बच्चन
अमिताभ बच्चन संग जया बच्चन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • केबीसी का होने जा रहा 1000वां एपिसोड
  • अमिताभ बच्चन की शिकायत करती नजर आईं जया

बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं. एक्टर सिर्फ फिल्मों ही नहीं बल्कि टीवी इंडस्ट्री में भी छाए हुए हैं. अपने पॉपुलर गेम शो कौन बनेगा करोड़पति में होस्ट के रोल में वे दर्शकों के फेवरेट रहे हैं. हाल ही में शो 1000 एपिसोड पूरे करने जा रहा है. ये वाकई में एक उपलब्धि है और बिग बी भी इसे खास अंदाज में मना रहे हैं. केबीसी के सेट पर 1000वें एपिसोड में अमिताभ की बेटी श्वेता और नातिन नाव्या नवेली नंदा भी पहुंची हैं जिनके साथ बिग बी खूब एंजॉय करते नजर आ रहे हैं. इसके अलावा शो के नए प्रोमो में जया बच्चन भी शो के साथ जुड़ी हैं और बिग बी की शिकायत करती नजर आ रही हैं. 

Advertisement

जया बच्चन को है बिग बी से शिकायत

इसमें कोई दोराय नहीं है कि अमिताभ बच्चन की पर्सनालिटी दमदार है और इंडस्ट्री में उनकी धाक है. हर तरफ उनकी रिस्पेक्ट है. मगर घर के अंदर बिग बी की एक नहीं चलती. KBC के मंच पर ही ना जाने कितनी दफा अमिताभ बच्चन ने इस बात का जिक्र किया है कि वाइफ जया बच्चन के सामने उनकी एक नहीं चलती है. अब आखिरकार वो मौका आ ही गया जब केबीसी के सेट में पहली बार अमिताभ बच्चन और जया बच्चन आमने-सामने हुए. जया शो के इस खास एपिसोड के साथ वर्चुअली जुड़ीं और बिग बी की खूब खिंचाई की.

 

सोनी टीवी ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शो का नया प्रोमो शेयर किया है जिसमें जया बच्चन ब्लू कलर की प्रिंटेड साड़ी में नजर आ रही हैं. वीडियो में वे बिग बी की शिकायत करते हुए कह रही हैं कि आप चाहें इनको जितना फोन कीजिए ये कभी नहीं उठाते हैं. इस बात पर बिग बी बहाना बनाते हुए कहते हैं कि मेरा नेटवर्क चला जाता है मैं क्या करूं भाई. मगर बिग बी का ये पैतरा काम नहीं आता है क्योंकि हॉट सीट पर बैठीं श्वेता और नाव्या भी जया की ही साइड लेती हैं और बिग बी पर काउंटर अटैक करते हुए कहती हैं कि- सोशल मीडिया पर फोटो लगाएंगे और ट्वीट करते रहेंगे तब नेट नहीं जाता. 

Advertisement

जब गौहर को पड़ा थप्पड़, करीना की ड्रेस की टूटी बेल्ट, एक्ट्रेस के Oops मोमेंट

जया ने पकड़ा बिग बी का झूठ

इसके अलावा नाव्या भी बिग बी का घेराव करते हुए कहती हैं कि- आप नानी की तारीफ करते हैं वो सच में करते हैं या फिर झूठ में. इसपर बिग बी जया बच्चन से कहते हैं कि- जया तुम कितनी अच्छी लग रही हो. मगर जया पलटकर जवाब देती हैं और कहती हैं- आप झूठ बोलते हुए बिल्कुल अच्छे नहीं लगते. बता दें कि बिग बी केबीसी का 1000वां एपिसोड अपनी फैमिली संग सेलिब्रेट कर रहे हैं और इस प्रोमो वीडियो को देख कर तो ऐसा लग रहा है कि ये एपिसोड काफी एंटरटेनिंग होने जा रहा है.  

Advertisement
Advertisement