टीवी का पॉपुलर क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति 14' अबतक का टेलीविजन पर चलने वाला सबसे लंबा शो रहा है. इसे अमिताभ बच्चन ही होस्ट करते आ रहे हैं. हालांकि, एक बार शाहरुख खान को इस शो का होस्ट बनाया गया था, लेकिन जब टीआरपी मेकर्स को हाथ न लगी तो उन्हें अमिताभ बच्चन को ही अगले सीजन में वापस लाना पड़ा. अमिताभ बच्चन अपने पर्सोना से दर्शकों का खूब मनोरंजन करते आए हैं. हर सीजन के साथ इन्होंने अपनी फीस में भी इजाफा किया ही है. इस समय अमिताभ बच्चन 'केबीसी 14' के लिए 7.5 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं जो कि छोटा अमाउंट नहीं है.
अमिताभ ने चार्ज की इतनी फीस
बात करें अबतक के अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किए सीजन्स की तो पहले सीजन के लिए एक्टर ने एक करोड़ रुपये चार्ज किए थे. दूसरे और तीसरे सीजन के लिए इन्होंने 2 करोड़ की डिमांड की थी. सीजन 4 के लिए अमिताभ बच्चन ने अपनी फीस घटा दी. वह एक करोड़ रुपये की फीस में ही मान गए. सीजन 7 में अमिताभ बच्चन ने 7 करोड़ रुपये की डिमांड की. मेकर्स ने यह पूरी भी की. अब इस करंट सीजन के लिए अमिताभ बच्चन 7.5 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं. यह सभी आंकड़ें रिपोर्ट्स के मुताबिक हैं.
इस बार 'कौन बनेगा करोड़पति 14' में नई चीजें ऐडऑन की गई हैं. कई ट्विस्ट्स भी हैं. स्वतंत्रता के 75 साल का जश्न मनाते हुए खेल में 75 लाख की धनराशि रखी गई है, जिसका नाम धन अमृत द्वार है. इसके अलावा जैकपॉट प्रश्न इस बारी 7.5 करोड़ रुपये का रखा गया है. यह एक नया पड़ाव है जो धनराशि सीरीज में जुड़ा है. मेकर्स को इस बार भी टीआरपी की लिस्ट में अच्छा स्थान मिला है. अमिताभ बच्चन जो गेम को होस्ट कर रहे हैं.
साल 2000 से ही अमिताभ बच्चन इस क्विज शो को होस्ट करते आ रहे हैं. तीसरे सीजन में शाहरुख खान आए थे, लेकिन दर्शकों के बीच कुछ कमाल न दिखा सके. बल्कि शाहरुख खान पर अमिताभ बच्चन की एक्टिंग करने का आरोप लग गया. वर्कफ्रंट की बात करें तो आमिताभ बच्चन कुछ समय पहले फिल्म 'रनवे 34' में नजर आए थे. इन्होंने इस फिल्म में एक वकील की भूमिका निभाई थी. अजय देवगन लीड रोल में दिखे थे. इसके अलावा फिल्म में रकुल प्रीत सिंह भी थीं. अजय और रकुल दोनों ने ही पायलट की भूमिका अदा की थी. फिल्म हिट साबित हुई है.