अमिताभ बच्चन ने शो की शुरुआत में सभी नियमों की जानकारी दी. इसी के साथ बताया, "13 हफ्ते का ये सफर अब आपके साथ चलेगा." इसी से साफ हो गया कि केबीसी का 11वां सीजन 13 हफ्ते तक चलेगा. इस सीजन में 65 एपिसोड होंगे.
शो में इस बार हफ्ते के चार दिन तो रजिस्टर किए गए कंटेस्टेंट के नाम होगा. शुक्रवार का दिन कर्मवीर एपिसोड होगा. इसमें रियल लाइफ हीरो सवालों के जवाब देते नजर आएंगे.
केबीसी का सेट इस बार भी पहले जैसा ही दिख रहा है, मगर 11वां सीजन तकनीकी लिहाज से पूरी तरह लैस है. फाइनेंशल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक़ शो में खास तरह का मल्टीफंक्शनल कैमरा यूज किया गया है. जो पूरे सेट पर आसानी से मूव करते हुए, हर मूवमेंट को कैप्चर कर सकता है.
केबीसी का सेट इस बार भी पहली नजर में पहले जैसा भले दिख रहा है. लेकिन 11वां सीजन टेक्नॉलिजी से पूरी तरह लैस है. फाइनेंशलएक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक शो में खास तरह का मल्टीफंक्शनल कैमरा यूज किया गया है. जो पूरे सेट पर आसानी से मूव करते हुए, हर मूवमेंट को कैप्चर कर सकता है.
View this post on Instagram
बता दें कौन बनेगा करोड़पति का सफर 19 साल से जारी है. इस सफर में अब तक 10 सीजन खेले जा चुके हैं. सोनी के शो में इस बार भी खास थीम पर काम किया गया है. ये थीम है, "सपनों पर भरोसा रखते हुए, अड़े रहने का." खुद पर विश्वास को जताते हुए कुछ कर दिखाने का.