
इंडियन आइडल 12 टेलीविजन का पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो है. आम जनता से लेकर सेलेब्स तक में इंडियन आइडल का जादू चलता है. लोगों को नए टैलेंट और उनकी प्रतिभा हमेशा से पसंद आई है. इस बीच इंडियन आइडल 12 में अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा की पसंद भी सामने आई है. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शो में अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को चियर करते फोटो शेयर की है.
फोटो में सवाई भट्ट उदित नारायण के साथ इंडियन आइडल के मंच पर नजर आ रहा है. इसके तस्वीर के नीचे नव्या ने सवाई का नाम लिखा और हैंड ओवेशन या कहें सवाई के संगीत के प्रति अपना सम्मान जताते हुए इमोजी शेयर की है. शो में सवाई ने उड़ जा काले कांवा गाना गाया था जिसमें उनकी परफॉर्मेंस जजेज समेत नव्या का दिल जीत गई है.
उदित नारायण ने की सवाई की तारीफ
सवाई के गाने ने उदित नारायण को भी काफी प्रभावित किया है. शो के अलावा बॉलीवुड लाइफ को दिए एक इंटरव्यू में उदित ने कहा- 'बचपन में मेरी फेवरेट हॉबी कठपुतलियों का नाटक देखना था. मैं उसे देखने में घंटों वक्त बिताता था. इसलिए मुझे लगता है कि सवाई भट्ट से मेरा पर्सनल अटैचमेंट है. शो ज्वॉइन करने के बाद उसने जो विकास दिखाया है वो काबिले-तारीफ है. मैं गर्व से कह सकता हूं कि वो इंडियन आइडल के इस सीजन का बेहतरीन टैलेंट है.'
जलपरी की तरह तैरती नजर आईं कियारा आडवाणी, यूजर ने पूछा- सिद्धार्थ मल्होत्रा कहां हैं?
शो में नजर आईं ये एक्ट्रेस
यह एपिसोड शनिवार को ऑन एयर किया गया था. उदित के अलावा शो में सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य भी नजर आए. वहीं बीते जमाने की खूबसूरत अभिनेत्री जीनत अमान ने भी बतौर सेलिब्रिटी गेस्ट शो में चार चांद लगाए.
हॉस्पिटल में एडमिट अंशुला कपूर, मिलने पहुंचे जाह्नवी-बोनी कपूर!
इंडियन आइडल का विवाद
मालूम हो इंडियन आइडल पिछले कुछ दिनों से विवादों से घिरा है. शो में किशोर कुमार स्पेशल एपिसोड में उनके बेटे अमित कुमार आए थे. अमित ने शो के बाद खुलासा किया था कि उन्हें कंटेस्टेंट्स की तारीफ करने को कहा गया था. इस मुद्दे पर बात काफी आगे बढ़ी और सोशल मीडिया पर लोगों ने इंडियन आइडल 12 को घेरना शुरू कर दिया था.