scorecardresearch
 

'युद्ध' में बिना मेकअप नजर आएंगे अमिताभ बच्चन

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्‍चन अपने 40 साल से अधिक के एक्टिंग करियर में पहली बार लगभग बिना मेकअप वाले लुक में नजर आएंगे. खास बात यह कि इस लुक के साथ अमिताभ पहली बार टीवी पर किसी फिक्शन शो में भी नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
टीवी शो 'युद्ध' के एक दृश्‍य में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्‍चन
टीवी शो 'युद्ध' के एक दृश्‍य में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्‍चन

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्‍चन अपने 40 साल से अधिक के एक्टिंग करियर में पहली बार लगभग बिना मेकअप वाले लुक में नजर आएंगे. खास बात यह कि इस लुक के साथ अमिताभ पहली बार टीवी पर किसी फिक्शन शो में भी नजर आ रहे हैं.

Advertisement

टीवी की दुनिया में अमिताभ का यह लुक उनके प्रशंसकों को 'युद्ध' में देखने को मिलेगा. इस फिक्‍शन शो को अनुराग कश्‍यप डायरेक्‍ट कर रहे हैं. बताया जाता है कि शो के लिए अनुराग ने सिनेमा की सारी तकनीकों का इस्तेमाल किया है. यानी छोटे पर्दे पर अमिताभ की एंट्री ग्रांड होने वाली है. टीवी की दुनिया के लोग 'युद्ध' को टीवी पर सिनेमा बता रहे हैं. शो में नो मेकअप लुक भी यथार्थवादी सिनेमा की ही तकनीक है.

टीवी शो में अमिताभ एक उम्रदराज, थके हुए इंसान का किरदार निभा रहे हैं, जिसकी सेहत लगातार गिर रही है. ऐसे में इस किरदार को बिना मेकअप का लुक दिया गया ताकि इसमें जान आ जाए. स्क्रिप्ट की मांग के अनुसार अमिताभ ने इसे पूरा किया है. टीवी शो में अन्‍य कलाकार भी बहुत कम मेकअप में नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement