scorecardresearch
 

धनराशि से लेकर खेल के नियम तक, 20 सालों में कितना कौन बनेगा करोड़पति

बताया जा रहा है कि 20 सालों में पहली बार शो पर दर्शक नहीं शामिल होंगे. हमेशा से केबीसी के स्टूडियो में ऑडियंस बैठी नजर आई है. लेकिन इस बार ऐसा नहीं होने वाला है. इसी के साथ ऑडियंस पोल को वीडियो फ्रेंड नाम की लाइफलाइन से बदल दिया जाने वाला है. इसी के साथ फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट के 10 प्रतियोगियों की जगह अब सिर्फ 8 को शो में जगह दी जाएगी. लेकिन ये पहली बार नहीं है जब केबीसी में बदल किए जा रहे हैं.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन

20 साल से दर्शकों का मनोरंजन करने और उन्हें सीख देने के लिए कौन बनेगा करोड़पति टीवी पर आ रहा है. अब 20 साल बाद केबीसी में वो होने जा रहा है जो पहले कभी नहीं हुआ. कोरोना वायरस की वजह से शो में बदलाव किए गए हैं, जिससे शो के स्टार अमिताभ बच्चन से लेकर प्रतियोगियों और क्रू के स्वास्थ्य का ध्यान रखा जा सके. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि 20 सालों में पहली बार शो पर दर्शक नहीं शामिल होंगे. हमेशा से केबीसी के स्टूडियो में ऑडियंस बैठी नजर आई है. लेकिन इस बार ऐसा नहीं होने वाला है. इसी के साथ ऑडियंस पोल को वीडियो अ फ्रेंड नाम की लाइफलाइन से बदल दिया जाने वाला है. इसी के साथ फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट के 10 प्रतियोगियों की जगह अब सिर्फ 8 को शो में जगह दी जाएगी. लेकिन ये पहली बार नहीं है जब केबीसी में बदल किए जा रहे हैं.

बदली गईं लाइफलाइन्स और टाइमिंग 

समय के साथ-साथ कौन बनेगा करोड़पति में हमने कई छोटे बड़े बदलाव देखे हैं. शो में लाइफ लाइन के बदलने से लेकर एक्सपर्ट्स की एंट्री और होस्ट अमिताभ बच्चन के बदले तक दर्शकों ने कई बातों को इस मंच पर होते देखा है. इस शो की शुरुआत से लेकर आज तक कई अलग-अलग लाइफ लाइन आ चुकी हैं. एक समय था जब केबीसी पर ऑडियंस पोल, 50:50 और फोन अ फ्रेंड जैसी लाइफलाइन्स हुआ करती थीं. 

Advertisement

समय के साथ इनमें बदलाव किए गए. ऐसे में हमने प्रतियोगियों को ऑडियंस पोल और 50: 50 के अलावा फ्लिप द क्वेश्चन, डबल डीप, एक्सपर्ट एडवाइस, पॉवर पपलू, त्रिगुणी और जोड़ीदार जैसी लाइफलाइन्स का इस्तेमाल करते देखा है. हालांकि इस साल पहली बार ऐसा होगा कि ऑडियंस पोल लाइफलाइन को बदला जाएगा. इसके अलावा कई लाइफलाइन्स में बदलाव किए जा चुके हैं. 

टाइमिंग की भी बात करें तो शुरूआती सीजन में प्रतियोगियों को 30 सेकंड का समय जवाब देने के लिए मिलता था, जिसे बाद में बढाकर 45 सेकंड कर दिया गया. हालांकि आगे चलाकर थोड़े और बदलाव किए गए और अब कम धनराशि के लिए कम समय और धनराशि के बढ़ते जाने के लिए ज्यादा समय दिया जाने लगा है. समय और लाइफलाइन के साथ शो की धनराशि में भी बदलाव हुए हैं. शुरुआत में शो की इनामी राशि 1 करोड़ रुपये हुआ करती थी और जो सालों के साथ बढ़कर अब 7 करोड़ पहुंच गई है. वहीं धनराशि घर ले जाने को लेकर भी बदलाव देखने को मिले.

अमिताभ बच्चन खुद हो गए थे रिप्लेस

इतना ही नहीं सीजन 3 में तो शो के होस्ट ही बदल गए थे. अमिताभ बच्चन की जगह शाहरुख खान को बतौर होस्ट ला गया था. हालांकि ये दर्शकों को रास नहीं आया और शो पर अमिताभ बच्चन की वापसी हुई. केबीसी ने दर्शकों के साथ-साथ अमिताभ बच्चन के करियर में भी बड़ी जगह पाई है. अब इस साल को देखने के लिए दर्शकों ढेर सारा उत्साह है. देखते हैं केबीसी 12 को अपना विजेता कब मिलता है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement