कौन बनेगा करोड़पति का नौंवा सीजन जल्द शुरू होने वाला है. पिछले सीजनों की तरह इस सीजन को भी सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ही होस्ट करेंगे.
शो का पहला प्रोमो अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर शनिवार को रिलीज किया. प्रोमो की शुरुआत नाचने-गाने और ढोल-नगाड़ों से होती है और फिर अमिताभ बच्चन कहते हैं, 'शुरू हो जाइए, 17 जून को शुरू होंगे मेरे सवाल और आपके केबीसी रजिस्ट्रेशन.'
इसके साथ ही अमिताभ ने एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- केबीसी इज बैक.baaadduuummbaaa .. KBC is back .. jawab dene ka samay aa gaya https://t.co/ij6D1EdA2g
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) June 10, 2017
बता दें कि कौन बनेगा करोड़पति की शुरुआत साल 2000 में हुआ था. सात सीजन को अमिताभ बच्चन ने ही होस्ट किया था और एक सीजन के होस्ट शाहरुख खान बने थे.T 2451 - KBC is back .. !!! BAADDUUUMMBAAAAA ! pic.twitter.com/LECpPweqyJ
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) June 10, 2017
कुछ दिनों से खबरें आ रही थी कि इस सीजन को रणबीर कपूर, ऐश्वर्या राय या माधुरी दीक्षित होस्ट करेंगे लेकिन आखिरकार यही फाइनल हुआ कि अमिताभ बच्चन ही शो को होस्ट करेंगे.
शौचालय इस्तेमाल का अभियान शुरू करेंगे 'अमिताभ बच्चन'
फिल्मों की बात करें तो अमिताभ इस वक्त 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' की शूटिंग कर रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ आमिर खान और फातिमा सना शेख मुख्य भूमिका में हैं. इसके अलावा अमिताभ ऋषि कपूर के साथ '102 नॉट आउट' भी शूट कर रहे हैं. फिल्म अमिताभ, ऋषि के 102 साल के पिता बने हैं.