अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के एंग्री यंग मैन के रूप में जाने जाते हैं. अमिताभ 79 साल के हो गए हैं, लेकिन अभी भी उसी जोश के साथ अपने प्रोजेक्ट्स में काम करते थे, जैसे पहले किया करते थे. अमिताभ बच्चन एक दशक से ज्यादा से 'कौन बनेगा करोड़पति' शो को होस्ट करते आ रहे हैं. ऐसे में अब उन्होंने शो पर अपनी डाइट का खुलासा कर दिया है.
अमिताभ ने बताई अपनी डाइट
'कौन बनेगा करोड़पति 13' के गुरूवार के एपिसोड में नजफगढ़ के सुमित कौशिक ने हॉटसीट पर जगह बनाई. सुमित दिल्ली के आर्मी बेस हॉस्पिटल में हाउसकीपिंग स्टाफ में काम करते हैं. शो पर सुमित कौशिक ने 25 लाख रुपये की धनराशि जीती. अपने खेल के दौरान सुमित ने अमिताभ बच्चन को कई मजेदार बातें भी सिखाईं और उन्हें अपने घर खाने पर आमंत्रित भी किया.
KBC 13: शानदार शुुक्रवार में 'जय-बसंती' की जोड़ी, गब्बर के डायलॉग जमाएंगे रंग
वेजीटेरियन हैं बिग बी
सुमित ने कहा कि वह बहुत अच्छा खाना बनाते हैं और अगर कभी अमिताभ उनके घर आए तो वह उनके पसंद की चीजें उनके लिए बनाएंगे. वहीं सुमित कौशिक की मां ने भी अमिताभ बच्चन को आमंत्रित करते हुए कहा कि कभी हमारे नजफगढ़ वाले घरआइए तो मैं आपको आपकी पसंद की चीजें पकाकर खिलाऊंगी.
फिर सुमित की मां ने बिग बी से पूछा कि उन्हें खाने में क्या पसंद है. अमिताभ ने कहा कि वह जो खिला देंगी वही उन्हें पसंद आ जाएगा. अमिताभ ने बताया कि वह वेजीटेरियन हैं और सिंपल दाल, रोटी, आलू खाना पसंद करते हैं. सुमित की मां ने पूछा कि सर आप राजमा चावल कहते हैं. इसपर अमिताभ ने हां में जवाब दिया. तब उन्होंने कहा कि जब आप हमारे घर आएंगे तो मैं आपको राजमा चावल खिलाऊंगी.