अमिताभ बच्चन के पॉपुलर टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति के 11वें सीजन को काफी पसंद किया जा रहा है. हमेशा की तरह इस बार भी शो में कई सारे ऐसे कंटेस्टेंट आ रहे हैं जोकि समाज के लिए एक प्रेरणा हैं. इस बार आई महिला कंटेस्टेंट का जीवन भी संघर्षों से भरा रहा है. सोनी टीवी ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें महिला अपने जीवन के तमाम संघर्षों के बारे में बता रही हैं. केबीसी का ये एपिसोड सोमवार रात 9 बजे प्रसारित होगा.
महिला ने बिग बी से बातचीत के दौरान बताया कि वे इंजीनियरिंग करना चाहती थीं. मगर उन्हें इस दौरान सभी लोग ये कहते हुए मना करते थे कि वे क्या करेंगी इंजीनियरिंग करके. वे क्यों एक लड़के की सीट खाना चाहती हैं. मैंने भी सारे कॉम्पिटीशन पास किए थे. मुझे चैलेंजेस पसंद हैं. जब-जब भी लोग ये बोलते थे कि तुम ये सब नहीं कर पाओगी तो ऐसे में मेरे मन में हमेशा आता था कि अब तो मैं ये कर के ही रहूंगी.
जब साइकिल की हवा निकाल दी जाती थी
1975-76 की बात करते हुए महिला ने बताया कि वे साइकिल से स्कूल जाती थीं. मगर इंटरवल के दौरान वे ये पाती थीं कि उनकी साइकिल के दोनों टायर की हवा निकली हुई हैं. मैं उनसे ऐसे ना करने की विनती की. जब वे काउंसलिंग के लिए गईं तो भी उन्हें मना किया गया. उन्हें कहा गया कि वे इस कॉलेज में क्यों आना चाहती हैं, यहां पर तो महिलाओं के लिए वाशरूम भी नहीं है.
मगर महिला कंटेस्टेंट को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ा और उन्होंने बिना वाशरूम के भी कॉलेज में पढ़ने के लिए हामी भर दी. उन्होंने बिना वाशरूम के पांच साल तक इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. महिला कंटेस्टेंट बताती हैं कि जब वे कुछ समय पहले बीएचयू गईं तो उन्हें महिला वाशरूम देख के काफी ज्यादा खुशी हुई.