scorecardresearch
 

KBC 13: जब छिपकर खेलने की वजह से Amitabh Bachchan की हुई पिटाई, सुनाया मजेदार किस्सा

अमिताभ ने अपने बचपन का एक किस्सा सुनाया. बिग बी ने बताया कि उन्हें और उनके दोस्तों को बिलियर्ड्स खेलना पसंद था, पर केवल दसवीं से ऊपर कक्षा के छात्रों को इस खेल की इजाजत थी. अमिताभ आगे बताते हैं कि एक बार रात में वे चोरी से बिलियर्ड्स खेलते पकड़े गए थे. तब टीचर ने बेंत से छड़ी से उनकी पिटाई की थी.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अमिताभ ने सुनाया स्कूल का किस्सा
  • बताया स्कूल में हुई थी बेंत की छड़ी से पिटाई
  • छ‍िपकर खेलने की वजह से पड़ी थी मार

कौन बनेगा करोड़पति 13 में अमिताभ बच्चन अपने सुने-अनसुने किस्सों को साझा करते रहते हैं. हाल ही में शो में जब एक कंटेस्टेंट ने उनसे उनके स्कूल डेज के प्रैंक्स के बारे में पूछा तब उन्होंने अपने बचपन का एक मजेदार किस्सा सुनाया. अमिताभ ने बताया कि एक बार उनकी शरारत के कारण टीचर ने उन्हें बेंत की छड़ी से मारा था. 

Advertisement

शो में हॉट सीट पर असम स्थ‍ित तेजपुर के कंटेस्टेंट तुषार भारद्वाज पहुंचें. वे अपने बोर्ड‍िंग स्कूल में डीन ऑफ एक्ट‍िविटीज हैं. गेम के दौरान तुषार ने अमिताभ से पूछा कि क्या उन्होंने हॉस्टल में रहते हुए कभी अपने हाउस मास्टर्स के साथ कोई प्रैंक किया है. 

बिलियर्ड्स खेलने का था शौक 

तुषार के सवाल का जवाब अमिताभ ने अपने बचपन के किस्से से दिया. बिग बी ने बताया कि जब उन्हें और उनके दोस्तों को बिलियर्ड्स खेलना पसंद था, पर केवल दसवीं से ऊपर कक्षा के छात्रों को इस खेल की इजाजत थी. अमिताभ आगे बताते हैं कि एक बार रात में वे चोरी से बिलियर्ड्स खेलते पकड़े गए थे. तब टीचर ने बेंत से छड़ी से उनकी पिटाई की थी. 

PHOTOS: 'क्लीवेज किंग' Ranveer Singh का एयरपोर्ट लुक, चर्चा में नया हेयर स्टाइल

Advertisement

उन्होंने पन‍िशमेंट की पूरी डिटेल देते हुए कहा कि मार खाने की चार कैटेगरी थी. दो-चार और छह, जिसमें अमिताभ को चार छड़ी मिली थी. मार खाते वक्त उन्हें चिल्लाने की भी परमिशन नहीं थी बल्क‍ि 'थैंक्यू सर' कहना था. उस किस्से को बताते हुए अमिताभ जोर से हंस पड़े. 

बाथरूम में खुल जाती थी पोल 

बिग बी ने अपने हॉस्टल डेज का एक और किस्सा सुनाया. उन्होंने बताया कि वे बॉयज स्कूल में पढ़ते थे और उनकी डॉरमिटरी में बड़ा सा बाथरूम और 30-40 शावर थे. सारे बच्चे एक साथ नहाते थे, और जिसकी पिटाई हुई होती थी उसकी वहां पोल खुल जाती थी. 

KBC 13: फराह खान से अमिताभ की शिकायत, हमें क्यों नहीं खिलाई बिरयानी, जवाब सुनकर बोलती हुई बंद

केबीसी के सेट पर अमिताभ हर बार अपने मनोरंजक वाकयों से दर्शकों का पर‍िचय करवाते हैं. उन्होंने इस मंच पर अपने बाबूजी हर‍िवंश राय बच्चन की कव‍िताएं भी सुनाई हैं. उनके इन अनसुने किस्सों ने हमेशा लोगों के दिल को छू लिया है.

 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement