...फर्क बस इतना है कि मैं वहां से हूं, और तुम वहीं के हो. भारत-पाकिस्तान से अपने ताल्लुकात पर गुलजार ने कभी इन पंक्तियों को लिखा था. लेकिन हाल ही में फवाद खान और अमिताभ की मुलाकात के दौरान जो कुछ हुआ उससे ऐसा लगता है कि मानो गुलजार ने ये लाइनें बिग बी के लिए ही लिखी थीं.
महानायक अमिताभ बच्चन अपनी मेजबानी वाले टेलीविजन रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान से बातें करने के दौरान बचपन की यादों में खो गए. शो के फॉर्मैट के अनुसार को बिग बी ने सवाल पूछे ही, लेकिन लगे हाथ कराची और पड़ोसी मुल्क का तबीयत भी पूछ लिया. यही नहीं, अमिताभ इतने एक्साइटेड हो गए कि एक वक्त पर ऐसा लगा मानो अगर एपिसोड की शूटिंग नहीं होती, तो वह फवाद को किडनाप कर उनपर सवालों की झड़ी लगा देते.
दरअसल, अमिताभ बच्चन के दादा जी कराची से थे. शो के दौरान उन्होंने खुद ये बताया कि जब वह महज दो साल के थे, तो अपनी मां के साथ पहली बार कराची गए थे. शो के दौरान दौरान अमिताभ ने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से अपने मजबूत और निजी संबंधों के बारे में बात की.
फवाद के साथ उनकी सह-अभिनेत्री सोनम कपूर भी मौजूद थीं. दोनों अपनी फिल्म 'खूबसूरत' का प्रमोशन करने शो में पहुंचे थे.
शो की यह कड़ी गुरुवार रात 8.30 बजे सोनी टेलीविजन पर प्रसारित होगी.