scorecardresearch
 

KBC: जब गुस्से में धर्मेंद्र से चल गई असली गोली, बाल-बाल बचे थे अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन गुरुवार को बुधवार के रोलओवर कंटेस्टेंट प्रीत मोहन सिंह के साथ खेल रहे थे. हैदराबाद में CRPF की नौकरी करने वाले प्रीत डीआईजी के पद पर कार्यरत हैं.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन रियलिटी टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति को होस्ट करने के दौरान कई मजेदार किस्से साझा करते रहते हैं. हाल ही में शो के एक एपिसोड के दौरान फिर से कुछ ऐसा ही हुआ जब अमिताभ ने फिल्म शोले की शूटिंग के दौरान का एक किस्सा साझा किया. बिग बी ने बताया कि किस तरह फिल्म शोले की शूटिंग के दौरान धर्मेंद्र ने बंदूक से असली गोली चला दी थी और अमिताभ उससे बाल-बाल बचे थे.

Advertisement

अमिताभ बच्चन गुरुवार को बुधवार के रोलओवर कंटेस्टेंट प्रीत मोहन सिंह के साथ खेल रहे थे. हैदराबाद में CRPF की नौकरी करने वाले प्रीत डीआईजी के पद पर कार्यरत हैं. शो पर उनकी पत्नी सतविंदर कौर ने बताया कि प्रीत अमिताभ बच्चन और उनकी फिल्म शोले के बहुत बड़े फैन हैं. सतविंदर ने बताया कि जब भी ये फिल्म टीवी पर आती है तो वह इसे जरूर देखते हैं.

अमिताभ ने सुनाया शूटिंग का किस्सा
फिल्म के बारे में बातचीत के बाद अमिताभ बच्चन ने सेट पर इससे जुड़ा एक किस्सा साझा किया. 1975 में रिलीज हुई इस फिल्म के बारे में अमिताभ ने बताया कि शूटिंग के दौरान धर्मेंद्र काफी भड़क गए थे क्योंकि एक सीन के लिए कई बार रीटेक देना पड़ा था. सीन में उन्हें एक बॉक्स से निकाल कर अपनी दोनों जेबों में गोलियां भरनी थीं. उन्होंने ये सीन दो-तीन बार किया लेकिन ये ठीक नहीं हो पा रहा था. झल्लाए हुए धर्मेंद्र ने गुस्से में असली गोली चला दी थी जो कि अमिताभ के कान के पास से गुजरी थी.

Advertisement

अमिताभ बच्चन इस शॉट के दौरान पहाड़ की चोटी पर खड़े थे. उन्होंने कहा कि वो गोलियां असली थीं और वह इससे बाल-बाल बचे थे. इसी एपिसोड में कंटेस्टेंट ने भी फिल्म से जुड़ी अपनी एक याद ताजा की और बताया कि वह सिर्फ 10 साल के थे जब ये फिल्म रिलीज हुई थी और इस फिल्म में गब्बर के किरदार को देखकर वह बहुत ज्यादा डर गए थे. प्रीत ने बताया कि बचपन में वह हमेशा सोचा करते थे कि धर्मेंद्र को जेबों में थोड़ी और गोलियां रखनी चाहिए थीं ताकि वह अमिताभ को बचा सकें.

देखें: आजतक LIVE TV

ये भी पढ़ें-

 

Advertisement
Advertisement