महानायक अमिताभ सिर्फ बड़े पर्दे तक नहीं सीमित नहीं हैं, बल्कि छोटे पर्दे पर भी उन्होंने अपनी बड़ी इमेज बनाई है. कौन बनेगा करोड़पति भी आज भारतीय टेलीविजन के सबसे लोकप्रिय शोज में से एक है. यह शो सिर्फ गेम शो होने या करोड़ों की धनराशि की वजह से नहीं बल्कि अमिताभ बच्चन की मौजूदगी के कारण सबसे ज्यादा पॉपुलर है. अमिताभ के बिना इस शो की कल्पना करना भी मुश्किल है. लेकिन अमिताभ बच्चन फिल्मों के बीच केबीसी के लिए क्यों राजी हुए, इसपर एक्टर ने पहली बार बात की है.
फिल्मों में काम नहीं मिलने की वजह से केबीसी को कहा हां
केबीसी के 1000 एपिसोड पूरे होने पर उनकी बेटी श्वेता और नातिन नव्या नवेली नंदा शो में पहुंचे. शो में अपने शुरुआत को लेकर नव्या के एक सवाल पर अमिताभ ने खुलकर इसका जवाब दिया. उन्होंने कहा- 'दरअसल, 21 साल हो गए हैं. सन 2000 में इसकी शुरुआत हुई थी. और उस समय हमको पता नहीं था. सब लोग कह रहे थे कि आप फिल्म से टेलीविजन में जा रहे हैं, बड़े पर्दे से छोटे पर्दे पर आ रहे हैं, आपकी इमेज को नुकसान होगा.'
बॉलीवुड एक्ट्रेसेस और क्रिकेटर्स की वो जोड़ियां जिनके प्यार के चर्चे हुए, पर इनका मिलन नहीं हुआ
'लेकिन हमारी अपनी कुछ परिस्थितियां ऐसी थी कि मुझे लगा कि फिल्मों में काम जो है वो मिल नहीं रहा था, लेकिन पहले ब्रॉडकास्ट (केबीसी का ब्रॉडकास्ट) के बाद जिस तरह के रिएक्श आने शुरू हुए, फिर ऐसा लगा कि पूरी दुनिया बदल गई है.'
लंबे समय से पोस्टपोन हो रही हैं ये बड़ी फिल्में, क्या कभी देखने मिलेगा बॉक्स ऑफिस का चेहरा?
अमिताभ की यह बात ऑडियंस के दिल को छू गई. केबीसी का मंच तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. इसके बाद अमिताभ ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा 'सबसे अच्छी बात जो मुझे लगी वो ये कि हमारे जितने भी कंटेस्टेंट्स आए उनसे प्रति दिन प्रति कंटेस्टेंट मुझे कुछ ना कुछ सीखने को मिला.'
इमोशनल हुए अमिताभ बच्चन
आज कौन बनेगा करोड़पति शो को 21 साल हो चुके हैं और शो में अमिताभ का चार्म आज भी बरकरार है. यह बात साझा करने के बाद अमिताभ इमोशनल हो गए और अपने आंसू पो़छते नजर आए.