scorecardresearch
 

बड़े मियां, छोटे मियां फिर एक साथ, सम्पन्न हुआ KBC-8

जिस तरह से कुछ महीने पहले ‘कौन बनेगा करोड़पति सीजन-8’ का आगाज हुआ था उसी अंदाज में इस शो का समापन भी हुआ. गुजरात के सूरत शहर से शुरू हुए KBC-8 का सफर मुंबई के यशराज स्टूडियो में सम्पन्न हुआ. इस मौके पर ‘बड़े मियां, छोटे मियां’ एक साथ नजर आए.

Advertisement
X
कौन बनेगा करोड़पति सीजन-8
कौन बनेगा करोड़पति सीजन-8

जिस तरह से कुछ महीने पहले ‘कौन बनेगा करोड़पति सीजन-8’ का आगाज हुआ था उसी अंदाज में इस शो का समापन भी हुआ. गुजरात के सूरत शहर से शुरू हुए KBC-8 का सफर मुंबई के यशराज स्टूडियो में सम्पन्न हुआ. इस मौके पर ‘बड़े मियां, छोटे मियां’ एक साथ नजर आए.

Advertisement

महानायक और शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने सुबह 7 बजे स्टूडियो के बाहर के इलाके में झाडू लगाकर KBC-8 के अंतिम दिन का आगाज किया. अमिताभ के साथ आखिरी एपिसोड की शूटिंग के लिए पहुंचे फिल्म ‘किल/दिल’ के सितारे गोविंदा, परिणीति चोपड़ा, अली जफर और रणवीर सिंह ने मंच पर खूब मस्ती की. सभी ने फिल्म के गानों पर डांस किया और फिल्म की टीम ने शो में 12 लाख 60 हजार रुपये की राशि जीती. ‘किल-दिल’ की टीम ने KBC-8 में जीती राशि को प्रधानमंत्री राहत कोष में दान कर दिया.

KBC-8 के बाद चैनल पर उसी समय प्रसारित होने वाले नए सीरियल ‘इतना करो न मुझे प्यार’ के सितारे रोनित रॉय और पल्लवी भी KBC-8 के अंतिम एपिसोड में पहुंचे. रोनित और पल्लवी ने बिग-बी के साथ बातचीत की और जमकर डांस भी किया. ‘किल/दिल’ के प्रमोशन के लिए पहुंचे रणवीर सिंह अपने ‘बाजीराव मस्तानी’ लुक को छिपाते नजर आए. लेकिन ‘बड़े मियां, छोटे मियां’ काफी समय बाद एक साथ नजर आए.

Advertisement

अमिताभ ने ट्वीट करके अपने जज्बात जाहिर किएः

KBC-8 की सबसे बड़ी बात यह रही कि दिल्ली के नरुला भाईयों ने 7 करोड़ का महा ईनाम जीता. अमिताभ का कहना है कि वे अब फिल्मों पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान लगाएंगे. फिलहाल बिग-बी आर. बाल्की की फिल्म ‘शमिताभ’, फरहान अख्तर के साथ ‘दो’ और शूजीत सरकार की फिल्म ‘पीकू’ की शूटिंग में व्यस्त हैं.

Advertisement
Advertisement