scorecardresearch
 

टीवी शो के लिए अमृता राव ने भरी हामी

फिलहाल फिल्मों से गायब अमृता राव जल्द ही टीवी शो 'मेरी आवाज ही पहचान है' में नजर आएंगी. बताया जा रहा है कि यह शो सीमित कड़ि‍यों का होगा.

Advertisement
X
अमृता राव
अमृता राव

Advertisement

इन दिनों तमाम फिल्म स्टार्स टीवी पर नजर आ रहे हैं. तो भला अमृता राव कैसे पीछे रहतीं! चर्चा है कि वह भी जल्दी ही एक टीवी शो से वापसी करेंगी.

'विवाह', 'इश्क विश्क' और 'मैं हूं ना' जैसी फिल्मों में नजर आईं अमृता के इस शो का नाम 'मेरी आवाज ही पहचान है' बताया जा रहा है. यह म्यूजिक इंडस्ट्री पर बेस्ड होगा. वहीं उनके किरदार का उम्रदराज वाला हिस्सा दीप्‍ति‍ नवल निभाएंगी.

हालांकि अमृता अभी इस बारे में कुछ भी कहने से बच रही हैं लेकि‍न दीप्ति ने माना कि वह इस शो का हिस्सा हैं. इस कार्यक्रम का निर्माण निवेदिता बसु कर रही हैं.

निवेदिता ने एक बयान में कहा, 'हां, अमृता 'मेरी आवाज ही पहचान है' में नजर आने वाली हैं. यह कार्यक्रम एंड टीवी पर प्रसारित होगा. यह कार्यक्रम संगीत उद्योग पर आधारित होगा और इसमें अमृता कल्याणी की भूमिका निभाएंगी.'

Advertisement

यह शो सीमित कड़‍ियों में प्रसा‍रित होगा और इसकी शूटिंग वास्तविक जगहों पर की जाएगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement