पॉपुलर टीवी शो 'बालिका वधू' से लेकर 'ससुराल सिमर का' तक एक तगड़ी फैन फॉलोइंग बना चुकी एक्ट्रेस अविका गौर आजकल नए अवतारों में नजर आ रही हैं. किसी जमाने में बाल कलाकार के तौर पर टीवी जगत में एंट्री करने वाली यह अदाकारा अब मैच्योर होती नजर आ रही है.
बीते 6 मार्च को हुए कलर्स गोल्डन पैटल अवॉर्ड्स के दौरान अविका को उनके नए लुक में पहचानना ही मुश्किल हो गया. हाल ही में अविका ने अपने लंबे बाल कटवाकर एक नया हेअरकट भी लिया है. नए हेअरकट के साथ इंस्टाग्राम पर अविका ने अपनी फोटो भी शेयर कीं, जिन पर दोस्तों और फैन्स ने तमाम कॉमेंट्स किए.
अपने छोटे हेअरकट की फोटो के साथ अविका ने लिखा, 'मेरे लॉन्ग लॉक्स अब नहीं रहे'.
लेकिन ताज्जुब वाली बात यह है कि अपने ट्रेडिशनल अवतार से बाहर आकर अविका कुछ नया करना चाह रही हैं . वो एक ही तरह की इमेज में बंधकर नहीं रहना चाहती हैं. शायद इसीलिए उन्होंने बैंगनी रंग की एक वेस्टर्न वन-पीस शार्ट ड्रेस में भी फोटो क्लिक करवाकर उसे सोशल मीडिया पर शेयर किया.
आठ साल पहले टीवी शो 'बालिका वधू' से बाल कलाकार के तौर पर अपना एक्टिंग करियर शुरू करने वाली अविका गौर को दर्शकों ने पहले लहंगे और भारी ज्वेलरी वाले लुक में देखा था. अपने दूसरे शो 'ससुराल सिमर का' में भी वो साड़ी और ज्वेलरी पहने लम्बे बालों के साथ नजर आईं. लेकिन अब अविका शायद अपनी इमेज बदलना चाहती हैं. इसीलिए गोल्डन पेटल अवॉर्ड्स की रात रेड कार्पेट पर अविका बिलकुल ही नए अंदाज में दिखीं.