scorecardresearch
 

व्हाइट ड्रेस-ब्लू कोट में Ananya Panday का स्मार्ट लुक, पोस्ट में दिखी 'गहराइयां'

गहारइयां का ट्रेलर आउट होने के बाद से ही अनन्या पांडे एक दिन आराम से नहीं बैठीं. कभी इंवेंट, कभी शोज, तो कभी इंस्टाग्राम पर वो गहाइयां का प्रचार करती रहती हैं. लेजी संडे में भी अनन्या अपना काम करना नहीं भूलीं.

Advertisement
X
अनन्या पांडे
अनन्या पांडे
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अनन्या का अनदेखा अंदाज
  • तस्वीरों में दिखा कॉलेज गर्ल वाला लुक

इन दिनों अनन्या पांडे अपनी फिल्म गहारइयां को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म सुपरहिट बनाने के लिये एक्ट्रेस काफी जोर-शोर से इसका प्रमोशन कर रही हैं. इवेंट्स से लेकर सोशल मीडिया तक अनन्या कहीं भी गहारइयां का प्रमोशन करने से नहीं चूक रही हैं. यहां तक वीकेंड पर आराम करने के बजाये अनन्या इंस्टाग्राम पर फिल्म प्रमोशन करती दिखीं. 

Advertisement

फिल्म प्रमोशन में बिजी अनन्या 
गहारइयां का ट्रेलर आउट होने के बाद से ही अनन्या पांडे एक दिन आराम से नहीं बैठीं. कभी इंवेंट, कभी शोज, तो कभी इंस्टाग्राम पर वो गहाइयां का प्रचार करती रहती हैं. लेजी संडे में भी अनन्या अपना काम करना नहीं भूलीं. इंस्टाग्राम पर अनन्या ने कुछ नई तस्वीरें पोस्ट करी हैं. जिसके कैप्शन में वो अपनी अपकमिंग फिल्म के बारे में बात कर रही हैं. 

बिकिनी पहनकर पूल किनारे बैठी नजर आईं Monalisa, खूबसूरती में लगाया ग्लैमर का तड़का

लेटेस्ट तस्वीरों में अनन्या व्हाइट ड्रेस और ब्लू कोट पहने दिख रही हैं. फॉर्मल लुक के साथ अनन्या ने ग्रीन कलर की सैंडल पहनी हुई है, जो काफी स्टाइलिश लग रही है. व्हाइट और ब्लू आउटफिट के साथ अनन्या पोनी टेल बनाये हुए हैं, जिसमें वो काफी क्यूट लग रही हैं. एकदम किसी कॉलेज गर्ल जैसी. पोनी टेल, हाई हील्स और कानों में ईयरिंग्स पहने अनन्या ने अपनी तस्वीरों से बोरिंग संडे को मजेदार बना दिया है. 

Advertisement

BB15: Rakhi Sawant के पति Ritesh ने किया ऐसा पोल डांस, हंसते-हंसते लोट पोट हुए सलमान

बिग बॉस फिनाले में आयेंगी नजर 
अनन्या पांडे, दीपिका पादुकोण, धैर्य करवा और सिद्धांत चतुर्वेदी स्टारर फिल्म गहाइयां 11 फरवरी को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी. फिल्म रिलीज में काफी कम वक्त बचा है. इसलिये फिल्म की स्टारकास्ट इसके प्रमोशन में किसी तरह की कमी नहीं रख रही है. बिग बॉस ग्रैंड फिनाले के मौके पर अनन्या पांडे, दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म के बारे में बातचीत करती देखी जायेंगी. 

अनन्या की तस्वीरें तो देख लीं, लेकिन फिल्म देखना मत भूलना. 

 

Advertisement
Advertisement