scorecardresearch
 

'दीया और बाती हम' के सूरज राठी उर्फ अनस राशिद सेट पर हुए घायल

चर्चित टीवी सीरियल 'दीया और बाती हम' में सूरज राठी का रोल निभा रहे अभिनेता अनस राशिद के टखने में मोच आ गई है.

Advertisement
X
Shakti Kapoor
Shakti Kapoor

चर्चित टीवी सीरियल 'दीया और बाती हम' में सूरज राठी का रोल निभा रहे अभिनेता अनस राशिद के टखने में मोच आ गई है.

Advertisement

वह सीरियल के लिए आने वाले एक कबड्डी सीन की शूटिंग कर रहे थे. 34 साल के अनस ने सीरयिल में कबड्डी खिलाड़ी जैसा दिखने के लिए एक निजी प्रशिक्षक रखा हुआ है. वह के सेट पर कबड्डी खेलते समय चोटिल हो गए. उन्हें डॉक्टर ने 10 दिन तक आराम करने की सलाह दी है.

अनस ने एक बयान में कहा, 'हम एक खास सीन की शूटिंग कर रहे थे और मैं बदकिस्मती से गिर पड़ा. डॉक्टर ने कहा है कि मुझे आराम की जरूरत है, लेकिन मैं कैसे शूटिंग में विलंब कर सकता हूं? इससे पूरी कास्ट का शेड्यूल प्रभावित होता है. मैं नहीं चाहता कि टीवी सीरियल मेरी वजह से मुसीबत झेले.

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement