एंडी को मुंहफट और दूसरों का मजाक उड़ाने वाले स्वभाव का माना जाता है. अब उनका शिकार बनी हैं टेलीविजन की बहू प्रत्युषा बनर्जी.
बातचीत मे एंडी ने प्रत्युषा की आध्यात्मिकता पर अपने विचार रखे और कहा कि वे अपनी जानकारी को सही करें और आंखे बंद करके किसी की दिखाई राह पर न चलें. प्रत्युषा एंडी की इस बात पर बिफर पड़ीं और कहा कि ईश्वर में उनका दृढ़ विश्वास है और इस बात का कोई मजाक बनाए वे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगी. उन्होंने कहा कि आज वे जो भी हैं सब ईश्वर की कृपा है और वे अपनी आध्यात्मिकता पर कोई टिप्पणी नहीं सहेंगी.
हालांकि एंडी नहीं रुके और टिप्पणी करना जारी रखा. बाद में प्रत्युषा इस मामले पर हेजल से बात करती नजर आईँ और उनसे कहा कि एंडी ने अपनी हद लांघ ली थीं. लेकिन बाद में, एंडी को अपनी गलती का एहसास हो गया और उन्होंने प्रत्युषा से माफी मांगी. ऐसा लगता है कि एंडी को अपनी जुबान पर काबू रखना होगा.