scorecardresearch
 

Bigg Boss: एंडी ने ऐसा क्‍या कहा जो बिफर पड़ी प्रत्‍युषा?

एंडी को मुंहफट और दूसरों का मजाक उड़ाने वाले स्वभाव का माना जाता है. अब उनका शिकार बनी हैं टेलीविजन की बहू प्रत्युषा बनर्जी. उन्होंने प्रत्युषा की आध्यात्मिकता को लेकर उनका मजाक बनाया.

Advertisement
X
एंडी और प्रत्‍युषा
एंडी और प्रत्‍युषा

एंडी को मुंहफट और दूसरों का मजाक उड़ाने वाले स्वभाव का माना जाता है. अब उनका शिकार बनी हैं टेलीविजन की बहू प्रत्युषा बनर्जी.

Advertisement


बातचीत मे एंडी ने प्रत्युषा की आध्यात्मिकता पर अपने विचार रखे और कहा कि वे अपनी जानकारी को सही करें और आंखे बंद करके किसी की दिखाई राह पर न चलें. प्रत्युषा एंडी की इस बात पर बिफर पड़ीं और कहा कि ईश्वर में उनका दृढ़ विश्वास है और इस बात का कोई मजाक बनाए वे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगी. उन्होंने कहा कि आज वे जो भी हैं सब ईश्वर की कृपा है और वे अपनी आध्यात्मिकता पर कोई टिप्पणी नहीं सहेंगी.


हालांकि एंडी नहीं रुके और टिप्पणी करना जारी रखा. बाद में प्रत्युषा इस मामले पर हेजल से बात करती नजर आईँ और उनसे कहा कि एंडी ने अपनी हद लांघ ली थीं. लेकिन बाद में, एंडी को अपनी गलती का एहसास हो गया और उन्होंने प्रत्युषा से माफी मांगी. ऐसा लगता है कि एंडी को अपनी जुबान पर काबू रखना होगा.

Advertisement
Advertisement