'बिदाई' एक्टर अंगद हसीजा के फैंस के लिये एक खुशखबरी है. लंबे इंतजार के बाद अंगद हसीजा एक बार फिर टेलीविजन पर धमाकेदार कमबैक करने जा रहे हैं. अंगद ने पॉपुलर टीवी शो 'सपना बाबुल का... बिदाई' में 'आलेक' का किरदार निभा कर फैंस के दिलों में स्पेशल जगह बना ली थी. लंबे ब्रेक के बाद एक बार फिर वो अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने के लिये तैयार हैं.
अंगद हसीजा का जबरदस्त कमबैक
'बिदाई' टेलीविजन का लोकप्रिय शो था, जिसे शायद ही कोई भूल सकता है. सीरियल में 'आलेक' के रोल में लोगों ने अंगद हसीजा को बेइंतिहा प्यार दिया. 'बिदाई' के अलावा अंगद 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'ये रिश्ता क्या कहलाता' और 'फुलवा' जैसे सीरियल में भी दिखाई दिये थे. पर असली पहचान उन्हें 'आलोक' के किरदार ने ही दी.
रेड साड़ी पहन Jannat Zubair ने किया 'लेजी लैड' पर कमाल का डांस, Video देख लोग हुए दीवाने
अब अंगद 'जिद्दी दिल माने ना' डेली सोप से जबरदस्त कमबैक को तैयार हो चुके हैं. 'जिद्दी दिल माने ना' में अंगद एक गांव के लड़के की भूमिका निभाने वाले हैं, जो रफ एंड टफ लुक में नजर आने वाला है. अंगद का कहना है कि उन्होंने 'फुलवा' सीरियल में ऐसा किरदार निभाया था. वो काफी वक्त से इसी तरह के रोल की तलाश में थे. वहीं जब उन्हें सीरियल में कुंदन के रोल के लिये ऑफर किया गया, तो वो तुरंत राजी हो गये.
Preity Zinta ने बच्चों संग देखी Abhishek Bachchan की फिल्म बॉब बिस्वास, लिखा- किलर परफॉर्मेंस
फिटनेस फ्रीक हैं अंगद
अंगद हसीजा टेलीविजन के चंद फिट और चार्मिंग एक्टर्स में से एक हैं, जिनकी पर्सनैल्टी पर लड़कियां दिल हार बैठती हैं. अंगद हसीजा का कहना है कि उन्हें फिट रहना काफी पसंद है. जिम और वर्कआउट करना अंगद को खुशी देता है. यही नहीं, उन्होंने बताया कि लॉकडाउन में जब सारे जिम बंद कर दिये गये थे, तो उन्होंने चंडीगढ़ वाले घर पर जिम बना डाला.
वैसे अंगद हसीजा की बॉडी देख कर पता चलता है कि वो अपनी फिटनेस को लेकर काफी सीरियस रहते हैं. अब देखते हैं कि 'जिद्दी दिल माने ना' में अंगद गांव का छोरा बन कर कितने को घायल कर पाते हैं.