scorecardresearch
 

'अंगूरी भाभी' ने भी लिया फिटनेस चैलेंज, शेयर किया वर्कआउट Video

इन दिनों फिटनेस चैलेंज सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. कई सेलेब्स अपने वर्कआउट वीडियो शेयर कर रहे हैं.

Advertisement
X
शुभांगी अत्रे
शुभांगी अत्रे

Advertisement

&TV के पॉपुलर शो ''भाबीजी घर पर हैं'' की स्टार एक्ट्रेस अंगूरी भाभी ने इन दिनों चल रहे फिटनेस चैलेंज को स्वीकारा है. उन्होंने अपने इंस्टा अकाउंट पर वर्कआउट वीडियो शेयर किया है.

शो में अक्सर साड़ी में नजर आने वाली शुभांगी अत्रे जिम आउटफिट में नजर आ रही हैं. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'हम साथ कर सकते हैं! आइए सभी साथ में मिलकर फिटनेस को अपने डेली रूटीन का हिस्सा बनाएं. हम फिट तो इंडिया फिट.' 

Together we can! Let's all come together and make fitness a part of our daily lives. #HumFitTohIndiaFit @ra_rathore #FitnessChallenge I through this challenge to @lostboyjourney @ektaravikapoor @arshikofficial @karan9198 @rohitashvgour @iaasifsheikhofficial @vikaaskalantri

A post shared by Shubhangi R N Atre (@realshubhangiatre) on

Advertisement

अनुष्का ने एक्सेप्ट किया पति विराट का फिटनेस चैलेंज, शेयर किया वर्कआउट वीडियो

वीडियो पोस्ट करने के बाद शुभांगी ने विकास गुप्ता, अर्शी खान, करण पटेल, रोहिताश्व गौड़, एकता कपूर, आसिफ शेख और विकास कालांत्री को फिटनेस चैलेंज दिया है.

बता दें, फिटनेस चैलेंज की शुरुआत केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह ने अपने ट्विटर से एक वर्कआउट वीडियो ट्वीट करके की थी. इस चैलेंज के तहत काम करते हुए फिट रहने के लिए सामने वाले को चैलेंज करना होता है और जो भी यह चैलेंज एक्सेप्ट करता है वह किसी और को यही चैलेंज देता है.

मोदी ने स्‍वीकारी कोहली की चुनौती, पूरा करेंगे फ‍िटनेस चैलेंज

इन दिनों ये फिटनेस चैलेंज सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. कई सेलेब्स अपने वर्कआउट वीडियो शेयर कर रहे हैं. इस लिस्ट में विराट कोहली, अनुष्का शर्मा जैसे सितारे शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement