टीवी के पॉपुलर सिटकॉम 'भाबीजी घर पर है' दर्शकों के बीच काफी पसंद किया जाता रहा है. इसमें मौजूद सभी किरदारों की फैन्स के दिल में खास जगह है. खासकर अंगूरी भाभी उर्फ शुभांगी अत्रे की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. इनके कैरेक्टर की ऑडियंस के बीच काफी चर्चा होती है. खबरें आ रही हैं कि अंगूरी भाभी केवल इस सिटकॉम में ही नहीं, बल्कि रियलिटी शो 'बिग बॉस 15' का हिस्सा होने वाली हैं. हालांकि, एक्ट्रेस इस शो को क्विट नहीं करेंगी. अपने हिस्से की शूटिंग पूरी करके रियलिटी शो का हिस्सा बनेंगी.
शुभांगी ने बताई सच्चाई
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान शुभांगी अत्रे ने इस खबर की सच्चाई बताई. शुभांगी ने कहा, "बिग बॉस के आने वाले सीजन के लिए मुझे अप्रोच किया गया है. मैं खुद सलमान सर के साथ स्क्रीन शेयर करना चाहती हूं. इसमें कुछ झूठ नहीं है, लेकिन मैं अपने शो के प्रति जिम्मेदारी को भी समझती हूं. मैं अपने ऑडियंस को नाराज नहीं करूंगी और न करना चाहती हूं. मैं शो क्विट नहीं करूंगी और इस तरह घर के अंदर कैद होने के लिए राजी नहीं हो जाऊंगी."
शुभांगी अत्रे का कहना है कि हर साल मेरे से इस शो में शामिल होने की बात पूछी जाती है. ऐसे में मुझे इस शो को देखने की दिलचस्पी आई है. मैं भी 'बिग बॉस' को फॉलो करने लगी हूं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि मैं इसका हिस्सा होने वाली हूं.
विदेश में भी है भाभी जी...के 'विभूति मिश्रा' की पहचान, आसिफ शेख ने जताई खुशी
शुभांगी अत्रे आखिर में कहती हैं कि मैंने बिग बॉस को फॉलो करना शुरू कर दिया है, यह देखते हुए कि मेरे फैन्स हर साल मेरे से इस शो में शामिल होने का सवाल पूछते हैं. मैं नहीं जानती कि इस शो का हिस्सा बनकर कैसा लगता है, वह भी बतौर कंटेस्टेंट. मैं अपने फ्री टाइम में इसे देखना जरूर पसंद करने लगी हूं. मैं मुलायम दिल की हूं और मैं घर में जब बिना बात के लड़ाई होते देखती हूं तो थोड़ी निराशा हासिल होती है, क्योंकि मैं यह नहीं कर सकती.