scorecardresearch
 

अनिल कपूर टीवी शो '24' सीजन 2 के लिए जल्‍द करेंगे शूट

बॉलीवुड के जानेमाने एक्‍टर अनिल कपूर के टीवी शो '24' की एक बार फिर से वापसी हो रही है. इंटरनेशनल टीवी शो '24' की तर्ज पर बने इस शो के जरिए टीवी इंडस्‍ट्री में दमदार एंट्री करने वाले अनिल कपूर शो के दूसरे सीजन की शूटिंग के लिए तैयार हैं.

Advertisement
X
टीवी शो '24' सीजन 2 की एकबार फिर वापसी
टीवी शो '24' सीजन 2 की एकबार फिर वापसी

बॉलीवुड के जाने माने एक्‍टर अनिल कपूर के टीवी शो '24' की एक बार फिर से वापसी हो रही है. इंटरनेशनल टीवी शो '24' की तर्ज पर बने इस शो के जरिए टीवी इंडस्‍ट्री में दमदार एंट्री करने वाले अनिल कपूर शो के दूसरे सीजन की शूटिंग के लिए तैयार हैं.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक अनिल कपूर ने पहले भी इस टीवी शो के पहले सीजन की शूटिंग के लिए फिल्‍मों से कुछ दिन ब्रेक लिया था. इसके बाद उन्‍होंने अपनी दो फिल्में- जोया अख्तर की 'दिल धड़कने दो' और अनीस बज्मी की 'वेलकम बैक' पूरी करने के लिए टेलीविजन से ब्रेक लिया. लेकिन अब अनिल अक्टूबर से '24' के दूसरे सीजन की शूटिंग शुरू करेंगे.

यह शो कलर्स चैनल पर प्रसारित हुआ था. शो में अनुपम खेर, शबाना आजमी, टिस्का चोपड़ा, अनीता राज और मंदिरा बेदी जैसे कलाकार भी नजर आए थे. शो का प्रोडक्‍शन अनिल कपूर फिल्म कंपनी और रमेश देव प्रोडक्शंस के बैनर तले हुआ था.

Advertisement
Advertisement