scorecardresearch
 

कोरोना से ICU में जंग लड़ रहे एक्टर अनिरुद्ध दवे, पत्नी बोलीं- दुआओं की जरूरत है

यो शेयर करते हुए शुभी आहूजा ने लिखा, ''तुम ही सुर, तुम ही संगीत, तुम ही साथी, तुम ही मीत, तुम से ही मेरा जहां सजता है, अनिरुद्ध. साथ दो अनिरुद्ध, हम जीत जाएंगे. अनिश्क बुला रहा है, घर बुला रहा है. अभी भी लंबा सफर तय करना है.''

Advertisement
X
अनिरुद्ध दवे
अनिरुद्ध दवे

टीवी एक्टर अनिरुद्ध दवे कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से लगातार वायरस से जंग लड़ रहे हैं. अनिरुद्ध की तबीयत ज्यादा खराब होने के बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया था. इस बात की जानकारी उनकी पत्नी शुभी आहूजा ने दी थी. साथ ही उनके लिए जल्दी ठीक होने की दुआ मांगने के लिए भी फैंस को कहा था. अब शुभी ने एक बार फिर अनिरुद्ध के कुछ वीडियो शेयर कर फैंस से आग्रह किया है. 

Advertisement

शुभी आहूजा ने शेयर किए वीडियो

शुभी आहूजा ने पति अनिरुद्ध दवे के गाना गाते हुए वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इन वीडियो में शुभी और अनिरुद्ध साथ में Karaoke में गाने गए रहे हैं. वीडियो शेयर करते हुए शुभी आहूजा ने लिखा, ''तुम ही सुर, तुम ही संगीत, तुम ही साथी, तुम ही मीत, तुम से ही मेरा जहां सजता है, अनिरुद्ध. साथ दो अनिरुद्ध, हम जीत जाएंगे. अनिश्क बुला रहा है, घर बुला रहा है. अभी भी लंबा सफर तय करना है. अनिरुद्ध अभी भी जंग लड़ रहे हैं. हमें आपकी दुआओं की जरूरत है.''

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by SHUBHHI (@shubhiahuja)

Kaun Banega Crorepati Registration: जाने कैसे मिलेगा हॉट सीट पर पहुंचने का मौका

इंस्टाग्राम पर दी थी अनिरुद्ध के हाल की खबर

बता दें कि कुछ दिन पहले अनिरुद्ध दवे की पत्नी शुभी आहूजा ने एक्टर की फोटो शेयर कर उनकी खराब हालत के बारे में बताया था. शुभी ने अनिरुद्ध की उनके बेटे संग एक फोटो शेयर करते हुए लिखा था, ''मैं इस समय अनिरुद्ध से मिलने जा रही हूं, जो कोरोना से जंग लड़ रहे हैं और क्रिटिकल हैं. मुझे अपने दो महीने के छोटे बेटे अनिश्क को घर पर ही छोड़ कर जाना पड़ रहा है. ये मेरे जीवन का अब तक का सबसे बड़ा चैलेंज है. एक तरफ जहां अनिश्क को मेरी जरूरत है क्योंकि वो अभी बहुत छोटा है वहीं दूसरी तरफ मुझे अनिरुद्ध को भी देखने जाना है.''

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by SHUBHHI (@shubhiahuja)

मार्वल की इस फिल्म नजर आएंगे फिल्म 'गुंडा' के 'इबू हटेला'? जानें सच

अनिरुद्ध दवे ने कोरोना पॉजिटिव होने के बाद एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने खुद को भोपाल के होटल में क्वारनटीन कर लिया है. उन्होंने कहा था कि हालात बड़े नाजुक हैं और इस बीमारी को गंभीरता से लेने की जरूरत है. हालांकि तबीयत ज्यादा बिगड़ जाने के बाद उन्हें ICU में शिफ्ट करना पड़ा था. अनिरुद्ध के करियर की बात करें तो उन्हें सीरियल पटियाला बेब्स, राजकुमार आर्यन संग शक्ति: अस्तित्व के एहसास की सीरियल में देखा गया है. 

 

Advertisement
Advertisement