scorecardresearch
 

पटियाला बेब्स फेम अनिरुद्ध दवे हुए कोरोना निगेटिव? पत्नी ने बताई सच्चाई

शुभी ने लोगों ने अन‍िरुद्ध के लिए दुआ करने की अपील की थी. इन सब खबरों के बाद अब जो लेटेस्ट खबर सामने आई वो ये कि अन‍िरुद्ध दवे कोरोना निगेट‍िव हो गए हैं.

Advertisement
X
अन‍िरुद्ध दवे
अन‍िरुद्ध दवे

प‍िछले दिनों कोरोना से संक्रमित पट‍ियाला बेब्स फेम टीवी एक्टर अन‍िरुद्ध दवे की खराब तबीयत को लेकर काफी खबरें सामने आई थीं. उनकी पत्नी शुभी आहूजा ने सोशल मीड‍िया पर पोस्ट कर अन‍िरुद्ध की तबीयत बिगड़ने और आईसीयू में एक्टर के एडमिट होने की जानकारी दी थी. 

Advertisement

शुभी ने लोगों से अन‍िरुद्ध के लिए दुआ करने की अपील की थी. इन सब खबरों के बाद अब जो लेटेस्ट खबर सामने आई वो ये कि अन‍िरुद्ध दवे कोरोना निगेट‍िव हो गए हैं. उनके फैंस के लिए ये राहत की खबर होती, लेक‍िन अन‍िरुद्ध की पत्नी ने एक्टर के कोरोना टेस्ट की खबर को खार‍िज कर दिया है. 

पत्नी ने की अन‍िरुद्ध के लिए दुआ करने की अपील 

इंड‍ियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक अन‍िरुद्ध दवे की पत्नी ने एक्टर के कोरोना निगेट‍िव होने की खबर को झूठ बताया है. उन्होंने कहा कि अन‍िरुद्ध का अभी कोई कोव‍िड टेस्ट नहीं हुआ है. शुभी ने कहा- 'अन‍िरुद्ध को लोगों की दुआएं मिल रही है इसल‍िए ये मेरी जिम्मेदारी है कि मैं सभी को क्लैरिफाई करूं. अन‍िरुद्ध का कोई कोव‍िड टेस्ट नहीं हुआ है. मैं मीड‍िया को भी झूठी खबर ना देने की विनती करती हूं. मैं आप सभी से अपील करती हूं कि अन‍िरुद्ध के जल्द ठीक होने की दुआ करें'. 

Advertisement

मम्मी-पापा की तरह इनाया खेमू ने शुरू किया वर्कआउट! ट्रेडमिल पर भागती आईं नजर

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by SHUBHHI (@shubhiahuja)

श्वेता बच्चन को भाई अभिषेक और भाभी ऐश्वर्या की ये आदत है नापसंद, कहा था- 'बर्दाश्त करती हूं'

डॉक्टर्स की न‍िगरानी कमें हैं अन‍िरुद्ध 

बता दें अन‍िरुद्ध दवे भोपाल में अपनी एक वेब सीरीज की शूट‍िंग के दौरान कोरोना से संक्रमित हो गए थे. वे पहले होम आइसोलेशन में थे लेक‍िन तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें पिछले हफ्ते आईसीयू में भर्ती किया गया. अन‍िरुद्ध की टीम ने बताया था कि एक्टर की स्थ‍ित‍ि फिलहाल स्टेबल है और वे मेड‍िकल टीम की स्ट्र‍िक्ट न‍िगरानी में हैं. 

 

Advertisement
Advertisement