scorecardresearch
 

अनिरुद्ध दवे ने 55 दिनों तक कोरोना से लड़ी जंग, आखिरकार मिली अस्पताल से छुट्टी, कहा शुक्रिया

अनिरुद्ध दवे ने ट्विटर पर अपनी तस्वीर शेयर की है. अनिरुद्ध चिरायु मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती थे. इस अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उन्होंने स्टाफ के साथ तस्वीरें खिंचावाई और उन्हें धन्यवाद कहा. अनिरुद्ध दवे के ठीक हो जाने के बाद अस्पताल के स्टाफ में भी खुशी देखने को मिली. अनिरुद्ध ने ट्वीट कर बताया कि अब वह खुद की सांस ले रहे हैं और जिंदगी आगे जीने के लिए तैयार हैं. 

Advertisement
X
अनिरुद्ध दवे
अनिरुद्ध दवे
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अनिरुद्ध दवे को अस्पताल से मिली छुट्टी
  • कोरोना से जंग जीते अनिरुद्ध
  • 55 दिनों बाद घर लौटे अनिरुद्ध दवे

सीरियल पटियाला बेब्स के एक्टर अनिरुद्ध दवे कोरोना वायरस से जंग जीत गए हैं. अनिरुद्ध ने 55 दिनों तक वायरस से लड़ाई करने के बाद अस्पताल से छुट्टी पा ली है. अब वह स्वस्थ हैं और घर लौट आए हैं. घर लौटने से पहले अनिरुद्ध दवे अपने डॉक्टरों और अस्पताल के स्टाफ का शुक्रिया अदा करना नहीं भूले.

Advertisement

अस्पताल से अनिरुद्ध को मिली छुट्टी

अनिरुद्ध दवे ने ट्विटर पर अपनी तस्वीर शेयर की है. अनिरुद्ध भोपाल के चिरायु मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती थे. इस अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उन्होंने स्टाफ के साथ तस्वीरें खिंचावाई और उन्हें धन्यवाद कहा. अनिरुद्ध दवे के ठीक हो जाने के बाद अस्पताल के स्टाफ में भी खुशी देखने को मिली. अनिरुद्ध ने ट्वीट कर बताया कि अब वह खुद की सांस ले रहे हैं और जिंदगी आगे जीने के लिए तैयार हैं. 

पत्नी ने की थी दुआ करने की अपील 

बता दें कि एक समय ऐसा था जब अनिरुद्ध के परिवार और उन्हें खुद लग रहा था कि वह अब नहीं बचेंगे. उनकी पत्नी शुभी आहूजा लगातार सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फैन्स से दुआ करने के लिए कहती थी. पिछली बार अनिरुद्ध ने बताया था कि वह दोबारा चलना और बोलना सीख रहे हैं. 

Advertisement

'वेंटिलेटर की आवाज के बीच मैं तुम्हें सुनता था', अनिरुद्ध का पत्नी के नाम इमोशनल पोस्ट

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by SHUBHHI (@shubhiahuja)

अब जब अनिरुद्ध दवे घर वापस आ गए हैं तो उनके परिवार सहित फैंस के बीच खुशी का माहौल है. अनिरुद्ध की 55 दिनों की यह जंग बेहद मुश्किल थी. वह कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद ऑक्सीजन सपोर्ट कर थे. अब अनिरुद्ध दवे बिल्कुल ठीक हो गए हैं और जिंदगी संग आगे बढ़ने के लिए तैयार हैं. 

 

Advertisement
Advertisement