scorecardresearch
 

36 दिन बाद भी कोरोना से जंग लड़ रहे टीवी एक्टर अनिरुद्ध दवे, सेल्फी शेयर कर कही ये बात

अब अनिरुद्ध दवे की हालत पहले से बेहतर तो हो गई है लेकिन वह ठीक अभी भी नहीं हुए हैं. अनिरुद्ध दवे ने अस्पताल से अपनी फोटो शेयर कर हेल्थ अपडेट दी है. उन्होंने लिखा, '36वें दिन भी लड़ाई जारी है. ऑक्सीजन ऑन है. लेकिन हां, फेफड़ों की रिकवरी हो रही है.'

Advertisement
X
अनिरुद्ध दवे
अनिरुद्ध दवे

पटियाला बेब्स सीरियल में काम कर चुके टीवी एक्टर अनिरुद्ध दवे की कोरोना से जंग अभी खत्म नहीं हुई है. अनिरुद्ध दवे पिछले 36 दिनों से अस्पताल में कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे हैं. उनके कोरोना संक्रमित होने की खबर पत्नी शुभी आहूजा ने दी थी. शुभी ने बताया था कि अनिरुद्ध की हालत क्रिटिकल है और उन्हें दुआओं की जरूरत है. 

Advertisement

अब अनिरुद्ध दवे की हालत पहले से बेहतर तो हो गई है, लेकिन वह ठीक अभी भी नहीं हुए हैं. अनिरुद्ध दवे ने अस्पताल से अपनी फोटो शेयर कर हेल्थ अपडेट दी है. उन्होंने लिखा, '36वें दिन भी लड़ाई जारी है. ऑक्सीजन ऑन है. लेकिन हां, फेफड़ों की रिकवरी हो रही है.'

नाक में नथ, हाथ में चूड़ा-कलीरें, सामने आई यामी गौतम की शादी से खूबसूरत तस्वीरें

अनिरुद्ध ने आगे बताया, 'डॉक्टर गोयनका ने कहा है कि ज्यादा बात नहीं करनी है. लेकिन अपने करीबियों को रिप्लाई कर सकता हूं. फिल्में और शोज देख सकता हूं. नई जिंदगी मिली है. किसी नए जन्में बच्चे जैसा महसूस हो रहा है. अब मैं चलने की प्रैक्टिस करूंगा. सेल्फी तो बनती है. आप सबका आभार.'

इस पोस्ट पर अनिरुद्ध दवे के फैंस खुशी जता रहे हैं और एक्टर के लिए दुआएं भी मांग रहे हैं. मालूम हो कि अनिरुद्ध दवे की हालत काफी खराब थी, जिसके चलते उनके पत्नी लगातार फैंस से दुआ करनी की अपील कर रही थीं. इतना ही नहीं शुभी आनंद ने कई इमोशनल पोस्ट लिखकर चिंता जताई थी. भगवान ने उनकी दुआ कुबूल की और अब अनिरुद्ध ठीक हो रहे हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement