
एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी ने मर्सडीज बेंज कार खरीदी है. एक्ट्रेस ने इंस्टा पर इसकी तस्वीर शेयर कर फैंस को इसके बारे में जानकारी दी. अनीता ने शोरूम से गाड़ी के साथ वीडियो शेयर किए थे. अनीता ने अपनी नई गाड़ी का टूअर भी दिया.
अनीता की नई गाड़ी का बेटे संग क्या है कनेक्शन?
अनीता के पति रोहित रेड्डी ने गाड़ी के सामने नारियल फोड़ा. अनीता ने अपने फैंस को नई गाड़ी के इंटीरियर और डिजाइन से रूबरू कराया. नई गाड़ी को लेकर अनीता काफी एक्साइटेड दिखीं. खास बात ये है कि अनीता की इस गाड़ी का उनके बेटे आरव संग खास कनेक्शन है. चलिए जानते हैं वो क्या है.
सामने आई राज कुंद्रा के whatsapp चैट, एडल्ट कंटेंट हटाने को लेकर हुई चर्चा
अनीता ने नंबर प्लेट की फोटो शेयर कर बताया कि इसका आरव की बर्थ डेट 9 फरवरी के साथ रिफरेंस है. इसे लेकर अनीता बेहद एक्साइटेड हैं. अनीता का बेटा आरव सोशल मीडिया पर छाया रहता है. आरव जबसे पैदा हुआ है सुर्खियों में छाया रहता है. आरव के नाम का इंस्टा पर फैनपेज भी बना हुआ है. आरव की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. आरव की परवरिश करने और बेटे संग समय बिताने के लिए अनीता ने टीवी इंडस्ट्री से कुछ समय के लिए ब्रेक लिया है.
शाहरुख खान से क्या चुराना चाहती हैं अनुष्का शर्मा? एक्ट्रेस ने किया खुलासा
अनीता कई टीवी शोज में दिखी हैं. वे टीवी का बड़ा नाम हैं. अनीता ने ये है मोहब्बतें, काव्यांजलि, कभी सौतन कभी सहेली, नागिन जैसे पॉपुलर शोज में काम किया है. अनीता एकता कपूर की अच्छी दोस्त हैं. अनीता हसनंदानी एकता के कई सीरियल्स में काम कर चुकी हैं.