टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी को लेकर इन दिनों चर्चा जोरों पर है. चर्चा यह कि एक्ट्रेस जल्द ही सरोगेसी के जरिए मां बनने वाली हैं. यह खबर इसलिए भी सुर्खियों में है क्योंकि बीते महीने अनीता की बेस्टफ्रेंड एकता कपूर सरोगेसी के जरिए बेटे रवि कपूर की मां बनी हैं. लेकिन इन खबरों को अनीता ने पूरी तरह गलत बताया है.
अनीता ने कहा, "मैं फैमिली प्लानिंग के बारे में सोच जरूर रही हूं. लेकिन मेरे सरोगेसी के जरिए मां बनने की खबरें गलत हैं. मेरी पूरी कोशिश है कि नेचुरल तरीके से प्रेग्नेंट होकर मां बनूं. ऐसा आने वाले साल तक संभव हो सकता है. मां बनने के दौरान किसी भी तरह का वर्क स्ट्रेस नहीं लेना चाहती हूं."
"हां ये सच है कि मैं फैमिली प्लानिंग के बारे में सोच रही हूं."
View this post on Instagram
Forget the butterflies, I feel the whole zoo when I’m with you. #barcelonavibes
View this post on Instagram
View this post on Instagram
अनीता ने कहा, "जब भी मेरा मां बनना होगा, मुझे यकीन है जिंदगी में बहुत से बदलाव आएंगे. सच कहूं तो मां बनने और अपने बच्चे के लिए बहुत उत्सुक हूं. जब भी मां बनूंगी मैं अपना सौ फीसदी अपने बच्चे को देना चाहती हूं."
बता दें कि अनीता हसनंदानी ने रोहित रेड्डी से साल 2013 में शादी की थी. दोनों की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं. अनीता के प्रोफेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2003 में फिल्म कुछ तो है से डेब्यू किया था. इसके बाद अनीता ने टीवी शो में एंट्री की. अनीता आज घर-घर का जाना-पहचाना नाम बन गई हैं. बीते साल अनीता वेब सीरीज गलती से मिस्टेक में नजर आई थी.