scorecardresearch
 

अनीता हसनंदानी ने पर्ल वी पुरी पर लगे रेप के आरोप को बताया बकवास, बोलीं- सब झूठ है

अनीता ने अपनी पोस्ट के साथ #ISTANDWITHPEARL शेयर किया है. पर्ल को जानने वाले और उनके फैंस इस मुश्किल घड़ी में उनके साथ खड़े नजर आ रहे हैं. अनीता हसनंदानी और पर्ल ने नागिन 3 में साथ काम किय़ा था. शो में सुरभि ज्योति, करिश्मा तन्ना भी लीड रोल में थे.

Advertisement
X
पर्ल वी पुरी, अनीता हसनंदानी
पर्ल वी पुरी, अनीता हसनंदानी

5 जून को टीवी टाउन से एक शॉकिंग खबर सामने आई. नागिन 3 के लीड एक्टर पर्ल वी पुरी को नाबालिग से रेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पर्ल से फिलहाल थाने में पूछताछ चल रही है. पर्ल की गिरफ्तारी की खबर सामने आते ही टीवी सेलेब्स शॉक हो गए हैं.

Advertisement

अनीता हसनंदानी ने किया पर्ल को सपोर्ट

पर्ल की को-स्टार रहीं एक्टेस अनीता हसनंदानी ने एक्टर का सपोर्ट किया है. अनीता ने इंस्टा पर पर्ल संग फोटो शेयर कर लिखा- सुबह उठते ही पर्ल वी पुरी के बारे में बकवास खबर सुनने को मिली. मैं उसे जानती हूं. ये सच नहीं है. सच हो ही नहीं सकता है. सब झूठ है. मुझे यकीन है कि इसमें कुछ और भी मामला होगा. जल्द ही सच बाहर आएगा. लव यू पर्ल वी पुरी. 

जब वैंप बनीं तारक मेहता की माधवी भाभी, वायरल हुआ था फोटोशूट
 

अनीता ने अपनी पोस्ट के साथ #ISTANDWITHPEARL शेयर किया है. पर्ल के फैंस इस हैशटैग को ट्रेंड करा रहे हैं. उनका कहना है कि उन्हें अपने फेवरेट एक्टर पर भरोसा है ये खबरें जो भी फैलाई जा रही हैं वो गलत है. पर्ल को जानने वाले और उनके फैंस इस मुश्किल घड़ी में उनके साथ खड़े नजर आ रहे हैं.

Advertisement

कौन है वो शख्स जिससे नीना गुप्ता को 49 साल में हुआ था प्यार, ऐसी है लवस्टोरी
 

अनीता हसनंदानी और पर्ल ने नागिन 3 में साथ काम किया था. शो में सुरभि ज्योति, करिश्मा तन्ना भी लीड रोल में थे. पर्ल की इस शो की स्टारकास्ट के साथ अच्छी बॉन्डिंग है. नागिन 3 ही वो शो है, जिससे पर्ल को स्टारडम मिला. अब पुलिस की तहकीकात में ही मालूम पड़ेगा कि पर्ल पर लगाए गए रेप के आरोप कितनी सही और गलत साबित होते हैं.


 

Advertisement
Advertisement