scorecardresearch
 

अनीता हसनंदानी ने बताए बच्चे को ब्रेस्टफीड कराने के फायदे, शेयर की बेटे की तस्वीर

अनीता हसनंदानी इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा है. वह अक्सर फैन्स संग अपने बेटे आरव की फोटोज और वीडियोज शेयर करती हैं. उन्हें पर्सनल लाइफ अपडेट्स देकर बताती हैं कि बेटे आरव में क्या बदलाव आ रहे हैं. कभी आरव के सोते हुए के वीडियो शेयर करती हैं तो कभी डायपर चेंज करते हुए के. अनीता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.

Advertisement
X
अनीता हसनंदानी
अनीता हसनंदानी

टीवी के पॉपुलर शो 'नागिन' एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा है. वह अक्सर फैन्स संग अपने बेटे आरव की फोटोज और वीडियोज शेयर करती हैं. उन्हें पर्सनल लाइफ अपडेट्स देकर बताती हैं कि बेटे आरव में क्या बदलाव आ रहे हैं. कभी आरव के सोते हुए के वीडियो शेयर करती हैं तो कभी डायपर चेंज करते हुए के. अनीता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में उन्होंने बेटे आरव को ब्रेस्टफीड कराने को लेकर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि बेबी को ब्रेस्टफीड कराना कितना महत्वपूर्ण होता है. 

Advertisement

बता दें कि अनीता हसनंदानी ने फरवरी के महीने में बेटे आरव को जन्म दिया था. पति रोहित रेड्डी ने सोशल मीडिया पर इस दौरान के कई वीडियोज और फोटोज पोस्ट किए थे. ऑपरेशन थिएटर में रोहित, अनीता के साथ थे. इसकी जानकारी भी उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट्स के जरिए फैन्स को दी थी. 

अनीता ने शेयर किया वीडियो
अनीता वीडियो में बताती नजर आ रही हैं कि बेटे आरव को वह ब्रेस्टफीड तब तक कराएंगी, जब तक वह करा सकती हैं. अनीता कहती नजर आ रही हैं, "एक मां होने के नाते, मेरी सबसे बड़ी चिंता यह रहती है कि क्या मैं अपने बेबी के लिए सब कुछ कर रही हूं? जब आरव ने जन्म लिया, सबने मुझे एक सलाह दी, डॉक्टर्स ने, मांओं ने और बच्चे के स्पेशलिस्ट ने कि आपके बेबी के न्यूट्रीशन के लिए सबसे जरूर है ब्रेस्ट मिल्क. ब्रेस्ट मिल्क में वे एंटीबॉडीज होती हैं जो आपके बेबी की इम्यूनिटी को मजबूत बनाती हैं और यह उनके लिए बेहद जरूरी होती हैं. मैंने उसी समय तय कर लिया था कि मैं आरव को तब तक ब्रेस्ट मिल्क से फीड कराऊंगी, जब तक मैं करा सकती हूं. या छह महीने तो जरूर कराऊंगी. ब्रेस्टफीड बेबी के लिए सबसे बेस्ट फीड होता है. अपने बेबी की हेल्दी शुरुआत के लिए में यह करूंगी, इससे ज्यादा मैं आपको और क्या कह सकती हूं?" 

Advertisement

टीवी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी बनीं मां, बेटे को दिया जन्म

मालूम हो कि अनीता ने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा कि मां होने के नाते बेबी को हेल्दी देखना चाहते हैं तो उसे ब्रेस्टफीड कराएं. यह उसकी हर तरह से मदद करेगा और मजबूत बनाएगा. ध्यान दें कि आपका बेबी बेस्ट न्यूट्रीशन ले रहा है या नहीं.

 

Advertisement
Advertisement