नागिन फेम अनीता हसनंदानी और उनके पति रोहित रेड्डी ने 9 फरवरी को अपने बच्चे का स्वागत किया. कपल के घर में बेटे ने जन्म लिया है. पापा रोहित रेड्डी ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी. अनीता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव दिखाई दे रही हैं. उनका इंस्टाग्राम उनेक बेटे आरव की तस्वीरों से भरा हुआ है. वे अपना हर पल फैंस के साथ साझा करती दिखाई देती हैं. इसी बीच एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर पति रोहित रेड्डी को जन्मदिन की बधाई दी है, जिसमें उन्होंने स्पेशल वीडियो के साथ स्पेशल नोट भी लिखा है.
इंस्टाग्राम पर शेयर किया स्पेशल वीडियो
अनीता ने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. अनीता ने रोहित के साथ बिताए खास पलों को एक साथ जोड़कर उसे वीडियो में शेयर किया है. ये पल उनके रोमांटिक पलों में से कुछ हैं. वीडियो को शेयर करते हुए अनीता ने कैप्शन में लिखा, "मेरे प्यार को जन्मदिन मुबारक हो !! मम्मा और आरव आपको सबसे ज्यादा प्यार करते हैं."
सेलेब्स ने दी जन्मदिन की शुभकामनाएं
इसके अलावा अनीता ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ वीडियो और तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें रोहित केक काटते और मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं. रोहित के इस बर्थडे सेलिब्रेशन में उनके कुछ दोस्त भी मौजूद थे. अनीता की इस पोस्ट पर उनके फैंस अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा बेहद प्यार दे रहे हैं साथ में वीडियो पर काफी प्रतिक्रियां भी मिल रही है. वीडियो पर कुछ सेलेब्स जैसे करणवीर बोहरा और अदिति भाटिया ने भी जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं.
इस तरह दी बेटे के जन्म की जानकारी
रोहित ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर बेटे आरव के जन्म की जानकारी दी थी रोहित ने लिखा, “ओह बॉय!” रोहित ने तस्वीर शेयर की थी, जिसमें रोहित, अनीता के गाल पर किस करते दिखाई दे रहे था और अनीता बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही थीं. साथ ही तारीख लिखी थी, 9 फरवरी, 2021. अनीता ने साल 2013 में रोहित रेड्डी संग शादी की थी. एक्ट्रेस टीवी ही नहीं बल्कि बॉलीवुड की भी कई सारी फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं.