scorecardresearch
 

फिल्मी है 'कच्चा बादाम गर्ल' अंजलि अरोड़ा की लाइफ, ऐसे रातोरात बनीं स्टार

अंजलि अरोड़ा महज 23 की हैं, पर कम उम्र में उन्होंने बड़ा कमाल कर डाला है. अंजलि अरोड़ा आज जो सक्सेस एंजॉय कर रही हैं. वो हर किसी को नसीब नहीं होती. इसके अलावा ये भी सच है कि उन्होंने यहां तक पहुंचने के लिये बहुत मेहनत की है. जानिये कि आखिर कैसे अंजलि रातोरात स्टार बन गईं.

Advertisement
X
अंजलि अरोड़ा
अंजलि अरोड़ा

'अंजलि अरोड़ा', कल तक जिस नाम से दुनिया अंजान थी. आज वो हर दिल अजीज बन चुकी हैं. शायद ही कोई होगा जो अब अंजलि अरोड़ा से वाकिफ ना हो. हर कोई उन्हें सोशल मीडिया पर फॉलो करता है. अंजलि के फॉलोअर्स की संख्या हर दिन बढ़ता जा रही है. कुछ गलत तो नहीं कहा ना? अंजलि अदाओं पर तो कई लोग दिल हार बैठते हैं. पर बहुत कम लोग जानते हैं कि वो रातोरात सोशल मीडिया स्टार कैसे बन गईं. चलिये अंजलि अरोड़ा के बर्थडे पर आज उनके बारे में थोड़ा करीब से जान लेते हैं.

जब अंजलि को रातोंरात मिला स्टार का टैग
अंजलि अरोड़ा महज 23 की हैं, पर कम उम्र में उन्होंने बड़ा कमाल कर डाला है. अंजलि अरोड़ा आज जो सक्सेस एंजॉय कर रही हैं. वो हर किसी को नसीब नहीं होती. इसके अलावा ये भी सच है कि उन्होंने यहां तक पहुंचने के लिये बहुत मेहनत की है. टिकटॉक का दौर तो आपको लोगों को याद ही होगा? टिकटॉक भारत में बैन हो चुका है, लेकिन बैन होने से पहले उसने कई लोगों को स्टार बना दिया. अंजलि अरोड़ा भी इन यूजर्स में से एक हैं.

आम लोगों की तरह की कभी अंजलि अरोड़ा भी टिकटॉक पर डांसिंग वीडियो बनाया करती थीं. वहीं जब टिकटॉक बंद हुआ, तो उन्होंने इंस्टारील बनाना शुरू किया. अंजलि हर दिन सिंपल सा सलवार सूट या घर के कपड़ों में डांस वीडियो शेयर करती रहती थीं. एक दिन अंजलि की किस्मत ने साथ दिया. अंजलि का कच्चा बादाम पर बनाया हुआ वीडियो रातोंरात वायरल हो गया और वो 'कच्चा बादाम गर्ल' के नाम से मशहूर हो गईं.

Advertisement

सोशल मीडिया पर हिट हैं अंजलि अरोड़ा
कच्चा बादाम वीडियो से मिली सक्सेस के बाद अंजलि को हिम्मत मिली और फिर लगातार वीडियो बनाती गईं. अंजलि इतनी पॉपुलर हो गईं कि उन्हें कंगना रनौत के शो लॉकअप का हिस्सा बनने का मौका मिला. अंजलि शो नहीं जीत पाईं, लेकिन विनर से ज्यादा से पॉपुलैरिटी हासिल कर ले गईं. आज अंजलि इंस्टाग्राम रील्स भी बनाती हैं और उनके म्यूजिक वीडियो भी रिलीज हो रहे हैं. कुछ दिन पहले ही अंजलि का 'सजना है मुझे' सॉन्ग रिलीज हुआ था, जो कि काफी हिट हुआ.

अंजलि के इंस्टाग्राम पर 12.1M फॉलोअर्स हैं और  2 लाख से ज्यादा यूट्यूब सबस्क्राइबर्स हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंजलि एक पोस्ट के लिये लगभग 50 हजार से एक लाख रुपये तक वसूलती हैं. इसके अलावा कई बार वो फेक MMS लीक की वजह से भी चर्चा में आ चुकी हैं. अंजिल अरोड़ा के अंत में हम इतना कहना है कि आप इनसे प्यार कर सकते हैं. नफरत कर सकते हैं, लेकिन कभी इग्नोर नहीं कर सकते. 

 

Advertisement
Advertisement