लोकप्रिय टीवी एक्टर अंकित राज ने हाल ही में अपनी ड्रीम कार खरीदी है. सीरियल मैं भी अद्धांगिनी में अहम किरदार निभाकर लोकप्रियता हासिल करने वाले अंकित ने ब्रैंड न्यू मर्सीडिज बेंज खरीदी है. अंकित ने सोशल मीडिया पर अपनी इस उपलब्धि को शेयर किया है.
अंकित ने इंस्टाग्राम पर अपनी और इस कार की तस्वीर पोस्ट की है. उन्होंने इस फोटो के कैप्शन में लिखा- मुझे आज भी याद है जब मैं अपने होमटाउन जबलपुर से 350 रूपए और आंखों में कई सपने लेकर निकला था. आज मैं अपने आपको बेहद खुशकिस्मत समझता हूं कि मेरा एक सपना पूरा हो चुका है. मैं उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जो मेरी इस यात्रा का हिस्सा रहे हैं. मैं ये भी बताना चाहता हूं कि ये अंत नहीं है बल्कि शुरुआत है.
लॉकडाउन में जिम मिस कर रहे हैं अंकित
अंकित कई टीवी सीरियल्स में नजर आ चुके हैं. उन्होंने कुबूल है, इश्कबाज, लाडो 2 जैसे चर्चित सीरियल्स में काम किया है. अंकित अपनी फिटनेस को लेकर भी काफी सतर्क रहते हैं. हालांकि लॉकडाउन के चलते वे जिम में ज्यादा वक्त नहीं बिता पाए हैं. उन्होंने अपने कुछ इंस्टाग्राम पोस्ट्स के सहारे भी ये साफ किया है कि वे जिम लाइफ को कितना मिस कर रहे हैं. वे फिलहाल शो मैं भी अद्धांगिनी में अधिराज का किरदार निभा रहे हैं. कुछ समय पहले अंकित इस शो की शूटिंग के दौरान घायल भी हो गए थे. इस शो में उनके साथ अंजलि प्रिया और दीपशिखा नागपाल जैसी कलाकार काम कर रही हैं.