बिग बॉस 13 की शुरुआत जल्द होने वाली है. शुरुआत से पहले ही रियलिटी शो को लेकर रोजाना नई नई खबरें सामने आ रही हैं. अब ये चर्चा भी शुरू हो गई है कि बिग बॉस सीजन 13 में कौन कौन से सेलेब्स नजर आएंगे. टीवी एक्टर करण पटेल और एक्ट्रेस जरीन खान की बिग बॉस में एंट्री की चर्चा के बाद दो और नए नाम सामने आ रहे हैं.
कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक़ कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी में नजर आईं अंकिता लोखंडे और देवोलीना भट्टाचार्या शो का हिस्सा बन सकती हैं. अंकिता लोखंडे और देवोलीना भट्टाचार्या को सलमान खान के शो के लिए संपर्क किया गया है. हालांकि, इस बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
पिछले साल 'ससुराल सिमर का' से टीवी की मशहूर बहू दीपिका कक्कड़ इब्राहिम यानी टीवी की 'सिमर' ने शो जीता था.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Life is a journey not a destination.🖤 #travel #devoleena #nature
रिपोर्ट्स के मुताबिक कलर्स टीवी पर बिग बॉस 13 इस साल 29 सितंबर से ऑन-एयर हो सकता है. इासका फाइनल साल 2020 में जनवरी में होगा. इस बार बिग बॉस 13 में कई नए बदलाव भी किए जा सकते हैं. इस बार बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट्स के रूप में आम नहीं बल्कि सेलिब्रिटीज के ही आने की चर्चा है. ऐसा करने के पीछे वजह पिछली बार बिग बॉस को मिली कम टीआरपी बताई जा रही है.
वैसे गोपी बहू के नाम से मशहूर रहीं देवोलीना भट्टाचार्या का शो में आना बड़ी बात है. बिग बॉस के पिछले विनर्स का रिकॉर्ड देखें तो टीवी के मशहूर चेहरे को फैंस का जबरदस्त सपोर्ट मिलता रहा है. यही वजह है कि शिल्पा शिंदे, दीपिका कक्कड़ ने शो जीता. वैसे अंकिता लोखंडे भी टीवी का मशहूर चेहरा रह चुकी हैं.