Smart Jodi Winner: अंकिता लोखंडे और उनके हसबैंड विक्की जैन को सबसे पहले बहुत-बहुत बधाइयां. बधाई देने वाली तो बात ही है. आखिरी टीवी की मोस्ट फेवरेट जोड़ी अब 'स्मार्ट जोड़ी' बन गई है. जी हां, अकिंता लोखंडे और विक्की जैन कपल रियलिटी शो स्मार्ट जोड़ी के विनर गए हैं. अंकिता और विक्की की जीत पर उनके फैंस खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं.
'स्मार्ट जोड़ी' बने अंकिता लोखंडे- विक्की जैन
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन को स्मार्ट जोड़ी का विनर बनने पर 'गोल्डन गठबंधन' की ट्रॉफी और 25 लाख रुपेय कैश प्राइज मिला है. अंकिता और विक्की के लिए उनकी जीत इसलिए भी खास है, क्योंकि कपल ने अपनी ड्रीम वेडिंग के चंद दिनों बाद ही रियलिटी शो में हिस्सा लिया था और अब उन्होंने इस शो के विनर का खिताब अपने नाम करके ये साबित कर दिया है को वो दोनों वाकई में मेड फॉर ईच अदर हैं.
अंकिता लोखंडे ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने विनिंग मोमेंट का एक स्पेशल वीडियो भी शेयर किया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि स्मार्ट जोड़ी के विनर का खिताब अपने नाम करके अंकिता और विक्की कितने ज्यादा खुश हैं.
बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख और उनकी लेडी लव जेनेलिया डिसूजा ने कपल को ट्रॉफी दी. ट्रॉफी मिलने की खुशी में अंकिता एक्साइटमेंट से जंप करने लगती है. कपल की खुशी देखकर आपके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी.
ये जोड़ी बनी रनर अप
स्मार्ट जोड़ी के रनर अप्स बलराज सयाल और दीप्ति तुली बने हैं. शो की बात करें तो स्मार्ट जोड़ी फरवरी में ऑन एयर हुआ था. इस शो में टीवी की दुनिया की कई जानी-मानी जोड़ियों ने हिस्सा लिया था. शो में अर्जुन बिजलानी, राहुल महाजन, मोनालिसा, भाग्यश्री अपने लविंग पार्टनर संग शामिल हुए थे. लेकिन सभी को पीछे छोड़ते हुए अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने शो के विनर का खिताब अपने नाम कर लिया है.
अंकिता और विक्की को स्मार्ट जोड़ी जीतने पर हम भी ढेर सारी बधाइयां देते हैं.