टीवी की गॉर्जियस डीवा और फेमस एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे की शादी की रस्में जोरों पर चल रही हैं. मेहंदी के फंक्शन के बाद एक्ट्रेस ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड विक्की जैन संग धमाकेदार तरीके से सगाई की. अंकिता के प्री वेडिंग फंक्शन के फोटोज और वीडियोज इंटरनेट पर छाए हुए हैं.
अंकिता की रिंग सेरेमनी में बजा सुशांत का गाना
लेकिन क्या आप जानते हैं कि अंकिता लोखंडे की सगाई के फंक्शन में दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की यादें भी जुड़ी नजर आईं. दरअसल, अंकिता और विक्की ने जब सगाई के फंक्शन में एक दूसरे को रिंग पहनाई तब बैकग्राउंड में उनके एक्स बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म राब्ता का रोमांटिक गाना 'कुछ तो है तुझसे राब्ता...' बजाया गया.
सगाई में ऐसा था कपल का लुक
अंकिता ने अपनी इंगेजमेंट के फंक्शन में ब्लैक शिमरी आउटफिट पहना. डीप प्लंजिंग नेकलाइक ड्रेस और ग्लॉसी मेकअप में अंकिता काफी स्टनिंग लग रही हैं. एक्ट्रेस ने अपने इस लुक के साथ अपने हेयर स्टाइल को मिडिल पार्टेड के साथ खुला ही रखा. वहीं दूसरी ओर अंकिता के दूल्हे राजा के लुक की बात करें तो विक्की ने ब्लैक पैंट और ब्लेट टर्टल नेक टी-शर्ट के साथ प्रिंटेड ब्लेजर कैरी किया.
वीडियो में अंकिता और विक्की दोनों ही अपनी इंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट करते हुए नजर आ रहे हैं और फिर प्यार से दोनों एक दूसरे को गले लगा लेते हैं.
Harnaaz Kaur Sandhu: बचपन में इतनी क्यूट थीं Miss Universe 2021 हरनाज कौर, Photos
सगाई के बाद कपल ने काटा केक
अंकिता और विक्की सगाई के एक दूसरे वीडियो में केक काटते हुए भी नजर आ रहे हैं. दोनों के ग्रैंड प्री वेडिंग वेस्टिविटीज की तरह केक भी काफी रॉयल है. वीडियो में कपल की खुशी देखते ही बनती है.