scorecardresearch
 

Ankita Lokhande ने दिखाई घर की झलक, याद आ जाएंगी तुलसी वीरानी

वीडियो के शुरुआत में अंकिता लोखंडे मेन दरवाजा खोलकर पहले नमस्ते करती हैं. इसके बाद सासू मां के पास जाती हैं. ससुर जी के पास, फिर जेठ जी, जेठानी जी, मां, किचन और फिर आती हैं पति परमेश्वर के पास.

Advertisement
X
अंकिता लोखंडे
अंकिता लोखंडे
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अंकिता बनीं 'तुलसी विरानी'
  • वीडियो में कराया परिवार का परिचय

टीवी के पॉपुलर सीरियल 'पवित्र रिश्ता' फेम अंकिता लोखंडे सोशल मीडिया से काफी कनेक्टेड रहती हैं. एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ हो या प्रोफेशनल, हर अपडेट आपको अंकिता की इंस्टाग्राम पोस्ट से मिल जाएगी. अंकिता लोखंडे सोशल मीडिया को काफी एंजॉय करती हैं. अक्सर ही अपने फैमिली मेंबर्स या सेलिब्रेशन्स की फोटोज और वीडियोज अंकिता लोखंडे फैन्स संग शेयर करती नजर आती हैं. इस बार अंकिता लोखंडे ने एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया है. इसमें एक्ट्रेस नए घर में प्रवेश करते नजर आ रही हैं. परिवार का परिचय कराती दिखाई दे रही हैं. सास-ससुर, जेठ-जेठानी, मां, किचन, पति परमेश्वर और मंदिर के साथ घर को अंदर से भी दिखाती अंकिता लोखंडे बखूबी देखी जा सकती हैं. 

Advertisement

अंकिता का स्पेशल वीडियो
वीडियो इसलिए भी स्पेशल है, क्योंकि अंकिता लोखंडे ने अपने पुराने किरदार 'अर्चना देशमुख' को टीवी के दूसरे पॉपुलर शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की 'तुलसी वीरानी' से जोड़ा है. 'तुलसी वीरानी' जिस तरह पूरे घर का परिचय कराती शो के शुरुआत में नजर आती थीं, उसी स्टाइल को अपनाते हुए अंकिता लोखंडे ने अपने नए परिवार को इंट्रोड्यूस किया है. 

वीडियो के शुरुआत में अंकिता लोखंडे मेन दरवाजा खोलकर पहले नमस्ते करती हैं. इसके बाद सासू मां के पास जाती हैं. ससुर जी के पास, फिर जेठ जी, जेठानी जी, मां, किचन और फिर आती हैं पति परमेश्वर के पास. आखिर में वह मंदिर की ओर लेकर जाती हैं. अंकिता लोखंडे का यह वीडियो बेहद ही खूबसूरत नजर आ रहा है. गोल्डन, रेड, बनारसी साड़ी, खुले बाल, टेंपल जूलरी में नई-नवेली दुल्हन बनीं अंकिता लोखंडे बहुत सुंदर लग रही हैं. यह वीडियो अंकिता लोखंडे की शादी के तुरंत बाद का है. बस फर्क इतना है कि एक्ट्रेस ने फैन्स के साथ इसे शादी के कुछ महीनों बाद शेयर किया है. वीडियो के कैप्शन में अंकिता लोखंडे ने स्मृति ईरानी और एकता कपूर का शुक्रिया अदा भी किया है.  

Advertisement

कुछ समय पहले अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने रियलिटी शो 'स्मार्ट जोड़ी' की ट्रॉफी जीती है. इसके साथ ही 25 लाख रुपये कैश प्राइज जीता है. अंकिता और विक्की के लिए उनकी जीत इसलिए भी खास है, क्योंकि कपल ने अपनी ड्रीम वेडिंग के चंद दिनों बाद ही रियलिटी शो में हिस्सा लिया था. उन्होंने इस शो के विनर का खिताब अपने नाम करके यह जरूर साबित कर दिया है को वे दोनों ही वाकई में मेड फॉर ईच अदर हैं. अंकिता लोखंडे ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने विनिंग मोमेंट का एक स्पेशल वीडियो भी शेयर किया था जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. 

 

Advertisement
Advertisement