scorecardresearch
 

मांग में सिंदूर, गले में टेंपल जूलरी, भाई की शादी अटेंड करने मायके पहुंचीं अंकिता लोखंडे

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे एक बार फिर लाइमलाइट में आ गई हैं. इस बारी वह अपने भाई की शादी की रस्मों में अपने लुक को लेकर चर्चा में हैं. येलो सिल्क साड़ी में अंकिता लोखंडे कुर्सी पर बैठकर पैरों पर महावर लगवाती दिख रही हैं. अंकिता का यह वीडियो भाई की हल्दी सेरेमनी का है.

Advertisement
X
अंकिता लोखंडे
अंकिता लोखंडे

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे आजकल अपने भाई की शादी में बिजी चल रही हैं. बीते दिन अंकिता को पति विक्की संग मुंबई के एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. येलो साड़ी में अंकिता बेहद ही गॉर्जियस नजर आ रही थीं. अब एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर भाई की हल्दी सेरेमनी से जुड़ा वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके पैर पीले नजर आ रहे हैं. अंकिता खुद एक कुर्सी पर बैठी हैं और पैरों पर जमीन पर बैठी एक महिला महावर लगाती दिख रही हैं. बता दें कि अंकिता के भाई अर्पण लोखंडे शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.

Advertisement

अंकिता के भाई की बजने वाली है शहनाई
अंकिता लोखंडे के हल्दी सेरेमनी लुक की बात करें तो एक बार फिर एक्ट्रेस ने येलो साड़ी में फैन्स का दिल जीत लिया है. मांग में सिंदूर, येलो सिल्क की साड़ी, पैरों में चांदी की पायल, बालों को बन के रूप में बांधा हुआ, गजरा लगाया हुआ, न्यूड मेकअप किया हुआ और रेड लिपस्टिक के साथ लुक को कम्प्लीट किया हुआ है. इसके साथ ही अंकिता लोखंडे ने गले में मंगलसूत्र और टेंपल जूलरी पहनी हुई है. दोनों हाथों में एक हैवी बैंगल डाला हुआ है और हाथों पर मेहंदी लगी नजर आ रही है. 

वीडियो शेयर करते हुए अंकिता लोखंडे ने बताया है कि उनके भाई की शादी है. घर में सेलिब्रेशन का माहौल है और सभी रिश्तेदार और परिवार के लोग बेहद खुश हैं. वीडियो में अंकिता अपने पूरे लुक पर फोकस करती भी दिख रही हैं. पैर पर जो महिला महावर लगा रही हैं, उन्हें पूरी अटेंशन दे रही हैं. फैन्स को अंकिता का येलो साड़ी लुक बेहद पसंद आ रहा है. रेड हार्ट इमोजी बनाकर हर कोई अंकिता पर प्यार लुटा रहा है. 

Advertisement

अंकिता लोखंडे ने विक्की जैन संग कई साल रिलेशनशिप में रहने के बाद दिसंबर 2021 में शादी रचाई. यह सेलिब्रेशन काफी ग्रैंड था. प्री-वेडिंग फंक्शन्स में सभी परिवार वालों और रिश्तेदारों ने जमकर एन्जॉय किया था. अंकिता और विक्की की ड्रीम वेडिंग के कई वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर छाए थे. फैन्स के बीच अंकिता का वेडिंग लुक काफी पसंद किया जा रहा था. अंकिता ने अपनी शादी पर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन लहंगा पहना था. शादी की सभी रस्में मुंबई के ताज होटल में हुई थीं. वेडिंग के बाद अंकिता नए घर में शिफ्ट हुई थीं. इस दौरान अंकिता का गृह प्रवेश का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. 

 

Advertisement
Advertisement